छांगुर का नेटवर्क पूरे देश में फ़ैला, 106 करोड़ के दस्तावेज़ मौजूद... हिंदूवादी नेता गोपाल राय का दावा

गोपाल राय के दावे के मुताबिक़, छांगुर के एजेंट्स पैसों के लिए हिंदुओं को धर्मांतरित कराते थे. इसमें ख़ासतौर पर लड़कियों को निशाना बनाया जाता था. इस काम में बलरामपुर कोर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी संदिग्ध भूमिका होने की बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदुओं को डराता था अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के आरोप में छांगुर बाबा और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है
  • गोपाल राय ने धर्मांतरित 16 मुस्लिमों की घर वापसी के लिए शुद्धिकरण कार्यक्रम आयोजित किया
  • गोपाल राय का दावा है कि छांगुर के वित्तीय लेनदेन से जुड़े 106 करोड़ रुपए के दस्तावेज उपलब्ध हैं
  • छांगुर के एजेंट्स हिंदुओं को धर्मांतरित करने के लिए पैसे का लालच देते थे, खासकर लड़कियों को निशाना बनाते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

धर्मांतरण के आरोप में यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा और तीन अन्य की गिरफ़्तारी की है. इन गिरफ्तारियों से पहले राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता गोपाल राय ने धर्मांतरित हुए 16 मुस्लिमों की घर वापसी कराकर उन्हें वापस हिंदू बनाने के लिए शुद्धिकरण कार्यक्रम किया. गोपाल राय ने छांगुर बाबा के वित्तीय लेनदेन के कुछ दस्तावेज़ भी पुलिस को सौंपकर छांगुर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी. गोपाल राय ने एनडीटीवी से बात करते हुए दावा किया कि उनके पास छांगुर के लेनदेन से जुड़े 106 करोड़ के दस्तावेज़ मौजूद हैं. दावा ये भी कि अभी तो सिर्फ 106 करोड़ के दस्तावेज़ मिले हैं, ठीक से जांच होगी तो शायद ये रक़म 1000 करोड़ से ऊपर हो सकती है. उन्होंने अहमद नाम के शख़्स की ख़ास भूमिका होने का भी दावा किया. 

हिंदुओं को डराता था अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो...

गोपाल राय के दावे के मुताबिक़, छांगुर के एजेंट्स पैसों के लिए हिंदुओं को धर्मांतरित कराते थे. इसमें ख़ासतौर पर लड़कियों को निशाना बनाया जाता था. इस काम में बलरामपुर कोर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी संदिग्ध भूमिका होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोर्ट का वो कर्मचारी हिंदुओं को डराता था कि अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो कोर्ट से केस कराकर गिरफ़्तारी कराई जाएगी. गोपाल राय का दावा ये भी है कि छांगुर का नेटवर्क पूरे देश में फ़ैला हुआ है और सैकड़ों हिंदुओं को धर्मांतरित कराया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत से धर्मांतरित लोग वापस हिंदू बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. गोपाल राय एक तरफ़ सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ भी करते हैं और दूसरी तरफ़ ये भी आरोप लगा रहे हैं कि उनकी सुरक्षा हटाने की वजह से उन्हें जान का ख़तरा है. ऐसे में वो दावा करते हैं कि अगर उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी जाये तो अभी सैकड़ों धर्मांतरित लोगों की घर वापसी करायेंगे. 

छांगुर बाबा के ख़िलाफ़ 2024 में दर्ज एफआईआर की कॉपी 

धर्मांतरण गिरोह चलाने वाला 50 हज़ार का इनामी छांगुर बाबा गिरफ़्तार होने से पहले लखनऊ में छुपा बैठा था. लखनऊ के विकास नगर इलाक़े में स्थित स्टार रूम्स नाम के होटल में छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन ने क़रीब 80 दिनों तक छुपकर समय जाता. स्टार रूम्स के रजिस्टर के मुताबिक़, छांगुर और नीतू की एंट्री 16 अप्रैल की है और ये दोनों 5 जुलाई को गए हैं. ज़्यादातर समय दोनों ने कमरा नंबर 102 में बिताया था. दोनों के आधार कार्ड्स और रजिस्टर एंट्री होटल में हुई थी. होटल मालिक कैमरा पर तो सामने नहीं आए, लेकिन उन्होंने बताया कि पहले ये लोग चार दिनों के लिए होटल में कमरा लिया था, फिर कभी दो दिन तो कभी चार दिन के लिए रूम बुकिंग एक्सटेंड करते गए. होटल मालिक ने जब देखा कि ये लोग लंबा रुक रहे हैं, तो उन्होंने इतना लंबा रुकने का कारण भी पूछा. इस पर नीतू ने बताया कि उनका एक मुक़दमा है, जिस सिलसिले में वो लखनऊ में रुके हैं. इस 80 दिनों के दरमियान वो कहीं जाते नहीं थे. उनसे मिलने के लिए एक वक़ील ज़रूर होटल आया था. फ़िलहाल दोनों एटीएस की गिरफ़्त में हैं और पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Leader's Son Abuses Woman Speaking Marathi: पहले ठोकी गाड़ी फिर महिला को हिंदी में दी गाली