आगरा में सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर मुकदमा दर्ज

सड़क पर 'तरावीह की नमाज' पढ़ने के मामले में तीन नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
आगरा:

आगरा में मदनमोहन गेट थानाक्षेत्र अंतर्गत गुड़ की मंडी में सड़क पर 'तरावीह की नमाज' पढ़ने के मामले में तीन नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि इमली वाली मस्जिद में तरावीह की नमाज के लिए ली गई अनुमति की शर्तों का उल्लंघन कर सड़क पर नमाज अदा की गई, जिससे यातायात बाधित हुआ.

पुलिस के मुताबिक, अनुमति निरस्त होने के बाद भी नमाज पढ़ी गई. मुकदमा थाना एम एम गेट के पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी ने लिखाया है. इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धारा 144 का उल्लंघन और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में विवेचना की जा रही है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि रमजान के महीने में रात के वक्त तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article