यूपी में त्योहारों के पहले लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चला, CM योगी के सख्त निर्देश

यूपी सरकार के मुताबिक़ अब तक 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए और लगभग 28000 लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम कराई गई है. योगी सरकार की कोशिश है कि इस पूरे प्रयास के ज़रिए मुसलमानों में विश्वास पैदा किया जाए.

Advertisement
Read Time: 10 mins
लखनऊ:

यूपी में ईद, अक्षय तृतीया और अन्य त्योहारों के पहले लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. ये सब सख़्ती यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद हो रही है.यूपी में आदेश साफ़ हैं कि किसी ने धार्मिक आयोजन की इजाज़त नहीं दी जाएगी. NDTV से बातचीत में यूपी पुलिस के ADG लॉ आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि धर्म की आड़ में अराजकता फैलाने  वालों से सख़्ती के साथ निपटा जाएगा.

प्रशांत कुमार ने कहा, अभी मेरठ में जागरण करने को लोग उतारू थे. हमने इजाज़त नही दी , मथुरा में भी ऐसी कोशिश की जा रही थी हमने रोका. कुछ तस्वीरें यूपी के सीतापुर, रायबरेली, सहारनपुर की हैं. जहां मंदिर और मस्ज़िद दोनों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं.

'लोग अपनी मर्जी से लाउडस्‍पीकर उतार रहे' - NDTV से बोले UP के ADG प्रशांत कुमार

पुलिस के कहने पर इलाहाबाद के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज़ धीमी कर दी गई तो इलाहाबाद की जामा मस्जिद के लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए. 

प्रमुख मस्ज़िद कमेटी इलाहाबाद मौलाना जावेद अर्फ़ी ने कहा, जो प्रशासन ने किया है, हम साथ में हैं. हमने लाउडस्पीकर की आवाज़ भी कम की है और हटाए भी है. नई गाइडलाइन के हिसाब से काम करना है. 

'जितनी तेजी से अजान होगी, उतनी तेजी से हनुमान चालीसा होगी', मध्य प्रदेश में हिन्दू संगठन का ऐलान

लेटे हुए हनुमान जी के संरक्षक महाराज बलबीर गिरी ने कहा, इन लाउडस्पीकरों की वजह से समाज में माहौल ख़राब हो रहा था. हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि माहौल न ख़राब होने दें.

यूपी सरकार के मुताबिक़ अब तक 4258 लाउडस्पीकर हटाए गए और लगभग 28000 लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम कराई गई है. योगी सरकार की कोशिश है कि इस पूरे प्रयास के ज़रिए मुसलमानों में विश्वास पैदा किया जाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan में सामने आया Fake Degree का मामला, पैसे लेकर दी जाती थीं डिग्रियां, 9 लोग गिरफ़्तार
Topics mentioned in this article