संपत्ति और जमीन के बंटावरे को लेकर भाई ने ही की भाई की हत्या, पुलिस ने मामले में चार लोगों को किया गिरफ्तार

मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने 13 जुलाई को थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई कृष्णपाल शाम 8 बजे समर बंद करने गया था और वापस नहीं आया. पर किसे पता कि जो अपने भाई की गुमशुदगी दर्ज करा रहा है असल वह अपने भाई की हत्या का षडयंत्र रच चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आगरा पुलिस ने थाना किरावली क्षेत्र के गांव अरदाया के पास नहर किनारे दो शव बरामद किए, जिनकी पहचान कृष्णपाल और नेत्रपाल के रूप में हुई
  • मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने 13 जुलाई को कृष्णपाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जबकि वह खुद हत्या की साजिश रच रहा था
  • पुलिस ने अजयपाल और उसके नाबालिक बेटे समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

आगरा पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस के खुलासे में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जहां रिश्तों की मर्यादा की हत्या कर दी गई. संपत्ति और जमीन के बंटवारे का लालच खून के रिश्तों पर इस कदर हावी हुआ कि एक भाई ने अपने सगे भाई की निर्मम हत्या कर दी, साथ ही भाई के दोस्त की भी हत्या कर दी.

आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के गांव अरदाया के पास नहर किनारे एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस मिली. स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो स्थल का निरीक्षण किया तो एक नहीं बल्कि दो शव बरामद हुए और उनके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे. दोनों शव की शिनाख्त कृष्णपाल और नेत्रपाल के रूप हुई जो गांव अरदाया के ही रहने वाले थे और दोनों दोस्त थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने तत्काल चार पुलिस टीम का गठन किया जिसमें थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस को शामिल किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने 13 जुलाई को थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई कृष्णपाल शाम 8 बजे समर बंद करने गया था और वापस नहीं आया. पर किसे पता कि जो भाई अपने की गुमशुदगी दर्ज करा रहा है असल वह अपने भाई की हत्या का षडयंत्र रच चुका है. वादी अजयपाल की सूचना पुलिस ने दर्ज की. 14 जुलाई की सुबह कृष्णपाल और नेत्रपाल के शव नहर किनारे पड़े मिले जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई को सूचना दी कि कृष्णपाल और नेत्रपाल का शव बरामद हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस टीम हर पहलू पर जांच कर रही थी फिर पुलिस को हत्या में आरोपी की सूचना मुखबिर द्वारा मिली. पुलिस टीम ने तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और साथ में एक नाबालिक भी शामिल था. पकड़े गए आरोपियों ने जब पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह पूरी साजिश मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने रची है. अजयपाल ने अपने नाबालिक बेटे को शामिल किया और गांव के ही दो लोगों को पैसों का ला.

डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने ही पूरी साजिश रची थी और पुलिस में मृतक के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज कराई थी. गिरफ्तार किए गए अजयपाल ने पूछताछ में बताया कि पैतृक संपत्ति के बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर गांव में कई बार पंचायत हुई पर पंचायत के फैसले से अजयपाल नाखुश था. अजयपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कृष्णपाल पर पहले गोली चलाई और जब गोली से वह बच गया तो लोहे की रॉड से वार कर दिया. मृतक कृष्णपाल के साथ उसका दोस्त नेत्रपाल भी था जिसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या में प्रयोग पिस्टल, कारतूस और लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Saurabh Bhardwaj ED Raid: AAP MLA ने ED रेड को बताया फर्जी, Sanjeev Jha बोले- तब वो मंत्री नहीं थे..