'सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर...' सुल्तानपुर में मंत्री संजय निषाद ने दिया विवादित बयान

14 मार्च को होली के दिन जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव मे रंग खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार में विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि मारपीट होने लगी, जिसमें एक चोटिल 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(फाइल फोटो)
सुलतानपुर:

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद का एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. संजय निषाद बोल रहे हैं कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हुए हैं. सात दरोगा के हाथ पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं. दरअसल, मंगलवार को डॉ. संजय निषाद अपनी निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे. जहां प्रतापगढ़-सुल्तानपुर बॉर्डर पर स्थित चांदा इलाके के मदारडीह गांव में संजय निषाद ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस को लेकर विवादित बयान दिया. 

14 मार्च को होली के दिन जनपद के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव मे रंग खेलने के दौरान एक दलित और निषाद परिवार में विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि मारपीट होने लगी, जिसमें एक चोटिल 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से ग्राम प्रधान समेत 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस बात की जानकारी जब निषाद पार्टी के मुखिया व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को हुई तो उन्होंने भरे मंच से पुलिस के सीओ और अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 'जो लोग फर्जी फंसाए गए हैं उनका नाम निकलवा दें. गांववालो से शपथ पत्र लेकर उन लोगों का मामले से नाम निकाल दें, मैंने डीएम एसपी से भी बात की है. अब मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा. किसी भी निषाद भाई को पुलिस फर्जी परेशान नहीं करेगी. अगर पुलिस का कोई दरोगा किसी निषाद भाई को फर्जी किसी मामले में फंसाने की कोशिश करेगा तो उसे जेल भिजवा दूंगा. इसी दौरान कहते कहते संजय निषाद ने ये विवादित बयान दे डाला कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हुए हैं. सात दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर यहां पहुंचे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

संजय निषाद 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों अपने समाज के और पिछड़े कोर वोटर को साधने के लिए संवैधानिक अधिकार यात्रा का रथ लेकर निकले हैं. यह यात्रा बीते 30 नवंबर को सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी शक्तिपीठ से शुरू हुई थी और सोनभद्र तक जाएगी. मंगलवार को यह यात्रा सुलतानपुर पहुंची थीस जहां जनपद में कई जगहों पर इसकी जनसभाएं हुईं. इनमें चांदा बाजार की सभा में यह दिया हुआ विवादित बयान सामने आया है. (दिनकर श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: New CJI Justice B.R.Gavai | PM Modi | Tiranga Yatra | Anita Anand | Bihar News