उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव मनाएगी BJP

भाजपा आगामी 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के साथ जनसंवाद करेगी. अभियान की दृष्टि से जिला स्तर पर 23 व 24 मार्च को कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों का उत्सव मनाएगी. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्‍व में सरकार का गठन हुआ था.

बयान के अनुसार भाजपा सरकार की अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति, गांव, गरीब, किसान, महिला व युवाओं के सामाजिक व आर्थिक उन्नति को समर्पित सरकार की योजनाएं तथा भारतीय सांस्कृतिक जयघोष समेत अंत्योदय की नीति तथा साहसिक निर्णयों को लेकर भाजपा लोक दरबार में पहुंचेगी.

भाजपा आगामी 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के साथ जनसंवाद करेगी. अभियान की दृष्टि से जिला स्तर पर 23 व 24 मार्च को कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी.

अभियान के प्रदेश संयोजक व प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह द्वारा तय कार्य योजना के अनुसार “उत्तर प्रदेश का उत्कर्ष-भाजपा सरकार के आठ वर्ष” के संदेश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर भाजपा जनमानस तक पहुंचेगी.

बयान के अनुसार अभियान के लिए प्रदेश स्तर पर प्रदेश महामंत्री शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, मीना चौबे, अमित वाल्मीकि, बसन्त त्यागी और शिवभूषण सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही क्षेत्र व जिला स्तर पर भी संयोजक व सह संयोजक बनाए गए हैं.

शुक्ल ने बताया कि अभियान के तहत जिला स्तर लाभार्थी मेले आयोजित किये जायेंगे. घर-घर सम्पर्क के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं तथा साहसिक व ऐतिहासिक निर्णयों को घर-घर व जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

Advertisement

प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विकास गोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें आठ वर्ष की विकास यात्रा पर चर्चा होगी. युवा मोर्चा जिले में सरकार की प्रमुख परियोजनाओं पर मोटरसाइकिल रैलियों के माध्यम से पहुंचेगा. जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के बीच सम्मेलनों के माध्यम से सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों पर संवाद किया जाएगा. वहीं ग्राम सभा स्तर पर महिला मोर्चा महिलाओं के बीच पहुंचकर संवाद करेगी.

बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा स्वच्छता कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता के लिए किये गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम