Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है. देश और दुनियाभर से लोग आस्था के इस महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) बीमारी की हालत में भी पवित्र डुबकी के लिए प्रयाग पहुंचे हैं. महादेव के भक्त रवि किशन ने कहा कि ये आस्था का स्नान है. जब वह डुबकी लगाकर निकलेंगे तो उनका बुखार ठीक हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि बुखार और जुकाम में ठंडे पानी में नहाने से मना किया जाता है तो बीजेपी सांसद ने कहा कि बुखार का इलाज ठंडा होता है. ठंडा इसे काट देता है. महादेव की कृपा से ही वह महाकुंभ पहुचे हैं. वरना वह फिलहाल जिस स्थिति में वह हैं, आना संभव नहीं हो पाता.
"तबीयत स्नान करने से ही ठीक होगी": महाकुंभ को लेकर NDTV से बोले गोरखपुर सांसद रवि किशन
स्नान करते ही हम बम-बम हो जाऊंगा
रवि किशन ने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही वह महाकुंभ आ सके हैं. पहले उनको लगा नहीं था कि वे स्नान कर पाएंगे. लेकिन यहां आते ही तबीयत ठीक लग रही है. स्नान करते ही हम बम-बम हो जाएंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि उनके पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ल हर कुंभ में आते थे और पिता की तरह वह भी हर कुंभ में स्नान के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि पुजारी का लड़का हूं, कुंभ नहीं आऊंगा तो कैसे चलेगा. बचपन से कुंभ ही सुनते आ रहे हैं. 144 सालों के बाद ये योग बना है. अभी जो स्नान नहीं करेगा उसको 144 साल जिंदा रहा होगा, तब जाकर ही ये दशा आएगी.
महाकुंभ आकर आनंदित हूं
रवि किशन ने बताया कि उनको कुंभ में आकर बहुत आनंद आ रहा है. एक्टर बनने और पास्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीते हुए समय पर बात करना बहुत ही दर्दभरा होता है. कुंभ के इस आनंदित माहौल में वह इस पर बात नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि अब तक 7 करोड़ लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं.ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. विपक्ष आंकड़े गलत होने का आरोप लगा रहा है. प्रयाग के हर घाट पर भीड़ है.
अखिलेश यादव को रवि किशन की सलाह
अखिलेश यादव के ट्रेने खाली आने वाले आरोपों पर बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष का तो का ही बोलना है. विपक्ष अगर नहीं बोलेगा तो कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव में चाहे कुछ भी कह ले लेकिन अब जब कई सौ साल बाद सनातन जगा है तो उसको अब जगे रहने दीजिए. उस पर सवाल उठाना और झूठे आरोप न लगाएं. सनातनियों की आस्था का ध्यान रखें.