भूपेंद्र चौधरी हो सकते हैं उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, पश्चिमी यूपी से रखते हैं ताल्लुक

मुख्यमंत्री योगी पूर्वी उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में भाजपा चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर क्षेत्रीय संतुलन भी साधना चाहती है. चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

चौधरी की संभावित नियुक्ति को राजनीतिक रूप से प्रभावी जाट समुदाय को साधने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के विवादास्पद तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में एक साल तक चले आंदोलन में जाट समुदाय ने अग्रणी भूमिका निभायी थी.

सूत्रों ने बताया कि चौधरी ने बुधवार को देर शाम भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में पंचायती राज मंत्री हैं.

चौधरी को यदि उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया जाता है तो वह स्वतंत्र देव सिंह का स्थान लेंगे. सिंह को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया है.

मुख्यमंत्री योगी पूर्वी उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में भाजपा चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर क्षेत्रीय संतुलन भी साधना चाहती है. चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff
Topics mentioned in this article