उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर 15 अगस्त को एक स्कूल में महिला ग्राम प्रधान के तिरंगा फहराने पर विवाद हो गया. गांव के दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान और उसके एक साथी के साथ मारपीट की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल 15 अगस्त को बलिया जिले के फेंफना थाना क्षेत्र के अराजी माफी सागरपाली गांव के प्राथमिक विद्यालय में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां की महिला ग्राम प्रधान कलावती देवी को झंडा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन गांव के कुछ दबंगों को कलावती देवी द्वारा झंडा फहराना नागवार गुजरा. उन लोगों ने कलावती देवी को पीटना शुरू कर दिया.
इस दौरान बीच बचाव करने के लिए गए कलावती देवी के एक साथी की भी दबंगों ने पिटाई शुरू कर दी. खास बात यह है कि जिस वक्त महिला के साथ मारपीट हो रही थी उस समय लाउडस्पीकर पर देशभक्ति गीत 'मेरा रंग दे बसंती चोला..' बज रहा था. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कलावती देवी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आजादी के 75 साल बाद छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार फहराया तिरंगा