बहराइच के 35 गांवों में भेड़ियों का आतंक, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दी अलर्ट रहने की सलाह 

उत्तर प्रदेश के बहराइच के 35 गांवों में भेड़ियों का आतंक है. भेड़ियों के हमले में अब तक 9 लोगों की जान ले ली है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए 22 टीमें लगातार गश्‍त कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ/बहराइच:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच के करीब 35 गांवों में भेड़ियों का आतंक (Bahraich Wolf Terror)  है. भेड़ियों की धरपकड़ के लिए वन विभाग का ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी रहा. हालांकि, टीम को सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों को भेड़िये के आतंक से बचाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. गौरतलब है कि इस इलाके में भेड़िए आठ बच्चों सहित नौ लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इनमें से 7 लोगों की मौत एक ही महीने में हुई हैं. वहीं भेड़ियों के हमले में 35 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं. 

वन विभाग की टीम ने गुरुवार को चार भेड़ियों को दबोचा था. वहीं शेष दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए भी विभाग की 22 टीमें गश्‍त में जुटी हैं. 

22 टीमों की 75 किमी के दायरे में कॉम्बिंग 

डीएफओ अजित सिंह ने बताया कि खूंखार भेड़ियों को पकड़ने के लिए 22 टीमों ने 75 किमी के दायरे में कॉम्बिंग की है. उन्‍होंने बताया कि गुरुवार सुबह भेड़िये के पकड़े जाने के बाद से इलाके में कोई हरकत और पग चिह्न नहीं मिले हैं. 

ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह 

उन्‍होंने बताया कि टीम की ओर से ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है. उन्हें रात में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं, आवश्यक कार्य पर कई लोगों के साथ निकलने के निर्देश दिये गये हैं. 

ये भी पढ़ें :

* क्या है वो कहानी, जिसने ले ली दो सहेलियों की जान? फर्रुखाबाद केस में पुलिस ने किए कई खुलासे
* हरियाणा चुनाव में बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश का दखल, सपा-बसपा और आसपा पार लगाएंगे किसकी नैया
* अम्मी और समीर चाचा ने अब्बू को मार दिया... जब 5 साल के बच्चे ने खोला पिता की मौत का राज

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़