औरंगजेब से लेकर तुगलक तक... जानिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने क्या-क्या कहा 

SP Leader Ram Gopal Yadav Interview: दिल्ली में मुस्लिम मार्गों के नाम बदलने को लेकर सवाल किए जाने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि यह सरकार सिर्फ नाम बदलने में ही माहिर है, इसके अलावा कोई नया काम नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

SP Leader Ram Gopal Yadav Interview:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी की रीढ़ माना जाता है. अखिलेश यादव भी उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. फर्रुखाबाद में रामगोपाल यादव से एनडीटीवी ने हाल-फिलहाल के सभी गंभीर मुद्दों पर सवाल किए तो उन्होंने बेबाकी से सभी के जवाब दिए. संभल में अनुज चौधरी के बयान से लेकर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी तक पर सवालों का उन्होंने जवाब दिया. 

प्रश्न- महाकुंभ में 30 करोड़ की कमाई करने वाला नाविक हिस्ट्रीशीटर निकला है. इस पर समाजवादी पार्टी क्या कहेगी?

रामगोपाल यादव- ऐसा है, दुनिया जानती है कि इतनी कोई कमाई कर नहीं सकता. सौ परसेंट गलत था नाव वाला. इतना कैसे कमा लेगा? 45 दिन में 30 करोड़ कमा लेगा? कोई भी नहीं कमा सकता. ऐसा है कि जब लोगों को अकारण झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है तो वह सही बोलने से परहेज करने लगते हैं.

प्रश्न- उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव को मोहम्मद बिन तुगलक बोला है. इसे समाजवादी पार्टी कैसे दिखती है?

रामगोपाल यादव-मोहम्मद बिन तुगलक बहुत बड़े आदमी थे. बहुत काबिल आदमी थे. हमें लगता है, उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है.

प्रश्न- दिल्ली में मुस्लिम नाम को बदला जा रहा है?

रामगोपाल यादव- यह गवर्नमेंट कोई काम करना नहीं जानती. सिवाय नाम बदलने के कभी कोई नया काम किया. एक नया काम गिना दीजिए सरकार का, जो किया हो, सिवाय नाम बदलने के. नाम बदलने में बहुत माहिर हैं. जो अस्थिर दिमाग के होते हैं, जो लोगों को धोखा देने में माहिर होते हैं, वे इस तरह का काम करते रहते हैं.

Advertisement

प्रश्न- संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली के दिन जिन्हें रंगों से परहेज है, वह अपने घर पर रहें. जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली एक बार.

रामगोपाल यादव- देखिए, अनुज चौधरी ने तो दंगा ही कराया था. अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ, गोली चलाओ, गोली चलाओ. देखा सबने कि नहीं देखा. वही सीओ थे. दंगा कराया था तो उनसे क्या उम्मीद करोगे. वह कोई ठीक बात करेंगे? जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में मिलेंगे.

प्रश्न- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह की परमिशन नहीं दी जा रही है. इस पर आप क्या कहेंगे?

रामगोपाल यादव- वह वहां की लोकल परिस्थितियों पर कुछ हो सकती है. मुझे उसकी जानकारी नहीं है. स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर ऐसा निर्णय लिया गया होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसा लगता है कि होली के नाम पर कोई गड़बड़ी हो सकती है, जिससे दंगा हो सकता है.

Advertisement

प्रश्न- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सपा विधायक अबू आजमी को समाजवादी पार्टी से निकाल देना चाहिए.

रामगोपाल यादव- जो मीडिया ने दिखाया, क्या वह सही ढंग से दिखाया गया? यह भी सच है कि औरंगजेब ने कुछ मंदिरों के लिए पैसा भी दिया. उन्होंने ओडिशा के गवर्नर पांडेजी का जिक्र किया और बताया कि इलाहाबाद में एक पुराना मुकदमा चल रहा था. जब उसका रिकॉर्ड निकाला गया, तो वह अरबी में था. उसका अनुवाद करवाने पर पता चला कि औरंगजेब ने इस मंदिर को इतना पैसा और उस मंदिर को इतना पैसा दिया था. अब वक्त ऐसा है कि इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए.

Advertisement

प्रश्न- लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में भारी चूक हुई है और वहां के प्रशासन के सामने भारत का अपमान हुआ है. तिरंगा फ़ाड़ा गया है.

रामगोपाल यादव- जब हमारे देश ने अमेरिका के सामने सरेंडर तक कर दिया, तो यह क्या अपमान है? हमारे लोगों को जंजीरों में बांधकर लाया गया. एक छोटा सा देश था, जिसने कहा कि हम तुम्हारे विमान को उतरने नहीं देंगे. इससे साफ पता चलता है कि हमारी सरकार किस तरह की है.

प्रश्न-भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान रोजा ना रखने पर राजनीति हो रही है. इस पर आप क्या कहेंगे?

Advertisement

रामगोपाल यादव- कुछ लोग सिर्फ फ्री होते हैं, जो इस तरह की बात करते हैं. पूरे मुस्लिम समाज से ऐसी बात ना करें.

प्रश्न-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब अबू आजमी को उत्तर प्रदेश में भेज दीजिए, उनका इलाज कर देंगे.

रामगोपाल यादव-उन्हें कहीं और भेज देना चाहिए, जहां उनका ठीक ढंग से इलाज हो सके.

Featured Video Of The Day
Mumbai: तीनों सेनाओं की बेटियां समुद्र पर निकलीं इतिहास रचने | Triveni Sea Circumnavigation
Topics mentioned in this article