काशी हिंदू विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर ने खुद को लगाई आग, हुई मौत

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ किरण सिंह (45) ने सोमवार को कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाराणसी:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ किरण सिंह (45) ने सोमवार को कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. डॉ किरण सरोजिनी नायडू छात्रावास की वॉर्डन भी थीं. लंका पुलिस के अनुसार, डॉ किरण सरोजनी नायडू छात्रावास परिसर में स्थित सरकारी आवास में अपने पति और बेटी के साथ रहती थीं. पुलिस के मुताबिक, किरण के पति किसी काम से बाहर गए थे और बेटी भूतल पर खेल रही थी. इसी दौरान, उनकी बेटी ने पहली मंजिल के कमरे से धुआं निकलते देख शोर मचाया.

शोर सुनकर बीएचयू के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल की ओर दौड़े और दमकल विभाग को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, आग से बुरी तरह झुलसने से डॉ किरण की मौत हो गई. लंका पुलिस के अनुसार, किरण की कथित आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: आज अंतिम दर्शन... कल अंतिम संस्कार, याद रहेगा मनमोहन का महान योगदान