डरूंगा नहीं, लड़ूंगा, चुप नहीं बैठूंगा... भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़के अनुप्रिया के पति आशीष पटेल

 आशीष पटेल ने एसटीएफ से सावधान रहने की बात कहते हुए उसे सारे षड्यंत्र की जड़ बताया. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वह लड़ेंगे, डरेंगे नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भ्रष्टाचार के आरोपों पर भड़के आशीष पटेल.
लखनऊ:

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel On Corruption) ने उनके ऊपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर आज खुलकर बात रखी. उन्होंने यूपी के कई अधिकारियों पर बड़े आरोप लगाए. साथ ही बिना नाम लिए अपनी साली और अनुप्रिया पटेल की विधायक बहन पल्लवी पटेल को धरना मास्टर कहते हुए आरोप लगाया कि उन्हें सरकार से ही कुछ लोग ऑपरेट कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह पिले कुछ दिनों से अखबारों की सुर्खियां बने हुए हैं. उनकी इमेज नेगेटिव बनाई जा रही है. 

पिछले कुछ दिनों में मैं अखबार में ज़्यादा छप रहा हूं. मेरा सकारात्मक पक्ष छिपाया जा रहा है, वहीं नकारात्मक पक्ष छपवाया जा रहा है. मैं सरदार पटेल का बेटा हूं, सरदार पटेल का बेटा लड़ेगा, डरेगा नहीं. मैं ताक़त से लड़़ूंगा, षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं, मैं खुली क़िताब हूं. सीबीआई से जांच कराइए, डरते क्यों हैं?"

आशीष पटेल

यूपी सरकार के मंत्री

"कितना भी डराओ, डरेंगे नहीं"

आशीष पटेल ने कहा कि अखबार में 1700 करोड़ रुपया ख़र्च कर उनके खिलाफ नकारात्मक ख़बरें छपवाई जा रही हैं. वह थप्पड़ खाकर चुप बैठने वाले नहीं हैं. अगर वोट दिया है तो उनके अधिकार भी हैं. उनकी गलती बस इतनी है कि 14 में से सात डायरेक्टर वंचित वर्ग के बनाए.  पिछड़े, दलितों के हितों पर काम करना उनकी गलती है और ऐसी गलती वह करते रहेंगे और डरेंगे नहीं, चाहे कितना भी डराया जाए.  उन्होंने ललकारते हुए कहा कि आपके पास अगर तंत्र है तो मेरे पास जनतंत्र है. लड़ाई में जनतंत्र जीतता है. वह तंत्र से नहीं डरेंगे.

बिना नाम लिए पल्लवी पटेल पर वार

 अपनी साली पल्लवी पटेल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक धरना मास्टर हैं. मीडिया को आइटम चाहिए और वो आइटम मिल जाता है.मीडिया सिर्फ आशीष पटेल की बात नहीं छापती. उन्होंने कहा कि मैं और अनुप्रिया मंत्री हैं.हमारी संपत्ति पीएमओ की वेबसाइट पर छपी हुई है. उसको कोई नहीं निकालता. धरना मास्टर को प्रायोजित करके धरना दिलाया जाता है.  एसटीएफ के अधिकारी ने धरना मास्टर को धरने पर बैठने के लिए भेजा था.

STF पर हमला, दी चुनौती

 आशीष पटेल ने एसटीएफ से सावधान रहने की बात कहते हुए उसे सारे षड्यंत्र की जड़ बताया. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि एसटीएफ उनके सीने पर गोली चलाकर दिखाए. अगर अब उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा गया तो वह लड़ेंगे, डरेंगे नहीं. उन्होंने् कहा कि डराकर 69000 की भर्ती का विषय दबाया नहीं जा सकता. सबको पता है कि खेल कहां से हो रहा है. पल्लवी पटेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक बार धरना मास्टर के मोबाइल का रिकॉर्ड निकलवा लें तो सब सामने आ जाएगा. 

"वह बीजेपी जॉइन करने के लिए परेशान"

उन्होंने कहा कि मेरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को केंद्र सरकार ने पैक कर रखा है. उनका मेरा कार्यकर्ता उनके साथ है तो  कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र का जवाब ज़रूर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना निदेशक ख़बरें छपवाना बंद कर दें. पल्लवी पटेल पर हमलावर आशीष पटेल ने कहा कि धरना मास्टर बीजेपी जॉइन करने के लिए परेशान हैं. लेकिन उन्होंने गलत चैनल का इस्तेमाल किया है. धरने से कुछ नहीं होने वाला.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 10: Canada New PM | Mahila Samriddhi Yojana | IND vs NZ Final | Sambhal News
Topics mentioned in this article