अमित शाह का 'तूफानी' यूपी दौरा इसी सप्‍ताह से, 10 दिन में 21 सभाएं और तीन रोड शो करेंगे

अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमित शाह के यूपी दौरे की शुरुआत 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी
नई दिल्‍ली:

UP assembly Polls : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी सप्‍ताह से उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरा करेंगे. शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी और यह उत्तर प्रदेश दौरा 4 जनवरी 2022 तक चलेगा. दौरे में शाह  21 सभाएं और तीन रोड शो करेंगे, इस दौरान  140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, एक सभा में सात विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे. बीजेपी की रणनीति है कि इनमें तीन ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्र हों, साथ ही दो शहरी क्षेत्र,  एक अनुसूचित जाति क्षेत्र और एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र शामिल होगा. दौरे के तहत तीन रोड शो आखिरी 3 दिनों में आयोजित किए जाएंगे.  अयोध्या,गोरखपुर और बरेली में यह रोड शो होंगे. अयोध्या में पहले अमित शाह रामलला का दर्शन करेंगे, इसके बाद रोड शो करेंगे. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. शाह की यात्रा की प्रमुख विशेषताओं में आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी देर शाम की बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमुख के रूप में शाह के नेतृत्व में पार्टी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था और 2019 में 80 में से 67 लोकसभा सीटें जीती थीं. शाह 2014 में जब उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तब भाजपा ने यहां 73 लोकसभा सीटें जीती थीं. (भाषा से भी इनपुट)

गुजरात: BJP दफ्तर पर AAP के प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प, 70 गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone
Topics mentioned in this article