यूपी के 'महाभारत' में अमित शाह, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव

प्रियंका गांधी ललितपुर में उन किसानों के घरवालों से मिलने पहुंचीं, जिन्होंने खाद न मिलने से खुदकुशी कर ली. अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों की समस्याएं उठायीं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया.
लखनऊ:

यूपी के चुनावी महाभारत में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीनों उतरे. अमित शाह ने बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू किया. प्रियंका गांधी ललितपुर में उन किसानों के घरवालों से मिलने पहुंचीं, जिन्होंने खाद न मिलने से खुदकुशी कर ली. अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों की समस्याएं उठायीं. पश्चिम यूपी के दो बड़े कांग्रेस नेता हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक आज उनकी पार्टी में शामिल हो गए. लखनऊ में बीजेपी के सदस्यता अभियान का चार महीने में दो करोड़ सदस्य का लक्ष्य है. उन्होंने यूपी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. शाह ने अपने भाषण में मुगलों की हुकूमत, 31 साल पहले कारसेवकों पर गोली चलने, अयोध्या में राम मंदिर से लेकर धारा 370 तक का जिक्र किया. अमित शाह ने कहा, 'देश की जनता भी बड़े धैर्य से राह देख रही थी कि कभी तो कोई आयेगा और धारा 370 हटायेगा. मित्रों 19 में पूरा बहुमत मिला. मोदी जी प्रधानमंत्री बने. 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35ए को उखाड़ कर फेंक दिया.'

अमित शाह के मंच पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी दिखे

अमित शाह के मंच पर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी आये, जिनके बेटे पर चार किसानों को कुचल के मारने का मुकदमा चल रहा है. प्रियंका गांधी ने इस पर ट्वीट कर लिखा, 'यहां पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं. वहां लखीमपुर में एक मंत्री पुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृह मंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है. देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है.'

दो बड़े जाट नेता सपा में शामिल

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पश्चिम यूपी के कांग्रेस के दो बड़े जाट नेताओं पूर्व राज्यसभा सदस्य हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया. अखिलेश ने ललितपुर में खाद के लिए किसानों की मौत से लेकर लखीमपुर में किसानों के कुचले जाने तक उनके मुद्दे उठाए. अखिलेश यादव ने कहा, 'जिस किसान ने अर्थव्यवस्था बचाई, भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. उसी किसान की कोई मदद नहीं कर रहा है. मुझे खुशी है कि आदरणीय हरेंद्र मलिक जी, पंकज मलिक जी के साथ बहुत बड़े पैमाने पर किसान और जो खेती करने वाले है. मजबूत लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में इस सरकार को बदलने का काम करेंगे.'

प्रियंका गांधी ललितपुर में किसानों के परिवारों से मिलीं

प्रियंका गांधी ने ललितपुर का सफर ट्रेन से किया. 384 किलोमीटर के सफर में सात घंटे से ज्यादा लगे. वे ललितपुर में मरने वाले चार किसानों के परिवार से मिलने पहुंचीं. वो उन किसान परिवारों के साथ काफी देर रहीं.  प्रियंका गांधी से दो किसानों के परिवार वालों का कहना है कि खाद न मिलने से डिप्रेशन में उन्होंने खुदकुशी कर ली. जबकि दो खाद खरीदने की लाइन में मर गये. प्रियंका ने यहां किसानों के मुद्दे उठाये. प्रियंका गांधी ने कहा, 'इनकी इतनी समस्याएं हैं और सरकार सुन नहीं रही है. आप जानते हैं कि किसान सड़क पर आ गया है. महीनों से सड़क पर है, लेकिन कहीं भी इनकी सुनवाई नहीं है. कहीं कुचला जा रहा है गाड़ी के नीचे तो कहीं इस तरह के चीजों से कुचला जा रहा.'

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Monsoon Alert: कुदरत का कहर कितने दिन और सताएगा? Heavy Rain & Flood Warning| Breaking News
Topics mentioned in this article