अज़ान vs हनुमान चालीसा विवाद के बीच SP नेता के घर की छत पर बजा 'महंगाई डायन खाए जात है', देखें VIDEO

वाराणसी (Varanasi) में लाउडस्पीकर पर ना तो अज़ान बजाई जा रही है, और ना ही हनुमान चालीसा. यहां देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए 'महंगाई डायन खाए जात है' गाना बजाया जा रहा है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
S
वाराणसी:

देश में जहां लाउडस्पीकर (Loud Speaker) को लेकर सियासत तेज है, वहां वाराणसी में लाउडस्पीकर बजाने का एक अनोखा मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में लाउडस्पीकर पर ना तो अज़ान बजाई जा रही है, और ना ही हनुमान चालीसा. यहां देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए 'महंगाई डायन खाए जात है' गाना बजाया जा रहा है. जब दक्षिणपंथी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजा रहे हैं, तभी यह लाउडस्पीकर बजाया जाता है. हालांकि, पूजा-पाठ और अज़ान के समय इसे नहीं बजाया जा रहा है. यह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की नई परंपरा के विरोध में शुरू हुआ है.

हनुमान चालीसा के विरोध में लाउडस्पीकर पर महंगाई का 'पाठ' करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता हैं. समाजवादी पार्टी के नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाकर देश को बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे से भटकाया जा रहा है. इस वजह से लाउडस्पीकर से 'महंगाई डायन' गाना बजाकर जनता का ध्यान बढ़ती हुए महंगाई की तरफ आकर्षित की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'समाजवादी' मुद्दों का लाउडस्पीकर बजवाएंगें. महंगाई, बेरोज़गारी, अपराध के ख़िलाफ आवाज़ उठाएंगे!

Advertisement
Advertisement

वीडियो में सपा नेता रवि विश्वकर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'आज देश में मुख्या मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा है, लाउडस्पीकर से बजने वाले आरती और अज़ान नहीं हैं. कुछ लोग लाउडस्पीकर के नाम से मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हम जैसे समाजवादी लोग हैं, हम लोग इन्हें मुख्य मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेंगे. मैंने इस लाउडस्पीकर को अपने घर की छत पर लगाकर महंगाई का गाना अपने क्षेत्र के लोगों को सुनाने की कोशिश की है. मुद्दा हमेशा जिंदा रहेगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll का पहला Result, Haryana में Congress को मिला रहा बंपर बहुमत