लोगों का हौसला न तोड़ सकी..; यूपी उपचुनाव होने पर आभार जताते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में बुधवार को नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों में विवाद हुए. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान कई जगहों से बवाल की खबरें आई. इस मामले में चुनाव आयोग ने अलग-अलग पांच जिलों में पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी उपचुनाव में हुए बवाल पर सरकार को घेरा. वहीं अखिलेश ने उपचुनाव होने पर एक्स पोस्ट लिख लोगों को आभार जताया.  दरअसल मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसमें दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

अखिलेश ने जताया लोगों का आभार

अब अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि 9 विधानसभा के उपचुनाव ‘PDA' की एकजुटता, मान-सम्मान और अधिकारों को नकारनेवाली प्रभुत्ववादी बीजेपी के ख़िलाफ़ प्रदेश की 90% आबादी के चुनाव थे. नकारात्मक बीजेपी और उसकी निरंकुश सरकार की तानी हुई बंदूक़ भी पीडीए के लोगों का हौसला न तोड़ सकी. इसके लिए सभी मतदाता व उम्मीदवार, समस्त पीडीए समाज, इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का आभार जताया.

पत्रकारों, कार्यकर्ताओं की भी की प्रशंसा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेताओं संग वे सभी पत्रकार और न्यूज़ पोर्टल भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने साहसी व सकारात्मक पत्रकारिता का उदाहरण पेश करते हुए, लोकतंत्र के सच्चे चौथे स्तंभ के रूप में अपनी सार्थक भूमिका निभाई सत्य के साथ अपनी आवाज़ मिलाने के लिए सभी ‘ईमानदार और सच्चे' अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को भी बधाई और दिल से शुक्रिया! इसके अतिरिक्त वो सभी जिन्होंने मंच के नीचे से लेकर पीछे तक, भोजन से लेकर परिवहन तक, पार्टी का झंडा उठाने से लेकर लहराने तक, पर्चियों से लेकर बस्ते बनाने तक, कुर्सियाँ लगाने से लेकर दरियां बिछाने तक, होर्डिंग से लेकर पोस्टर-स्टीकर और नारे लगाने तक, गाँव-गाँव तक पीडीए का संदेश पहुँचाने तक, जन-जन को वोट देने के लिए जगाने तक व अन्य किसी भी रूप में काम किया है, उन सबको मन से धन्यवाद.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की लाख कोशिशों के बावजूद भी इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति नैतिक रूप से सभी 9 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. अब आप सबसे आग्रह है कि अपने वोट की रक्षा करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही थोड़ा विश्राम करें और फिर जनसेवा के लिए निकल पड़ें… शुभकामनाएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq को बिजली चोरी मामले में बिजली विभाग ने दिया नोटिस