महिलाओं संग मीटिंग में अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव का रोडमैप बताया

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की महिला सभा की बैठक बुलाई. खुद वे कम बोले, नेताओं की सुनी. सांसद डिंपल यादव भी बैठक में थीं, पर उन्होंने भी सुनना ही पसंद किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

अखिलेश यादव अब समाजवादी पार्टी को उसकी पुरानी छवि से बाहर निकालने में जु्टे हैं. पार्टी में महिला नेता तो कई हैं. पर महिला सुरक्षा से लेकर उनके मान सम्मान को लेकर पार्टी पर सवाल उठते रहे हैं. बीजेपी का आरोप रहे हैं कि समाजवादी पार्टी महिला विरोधी है. ऐसे ही आरोप मायावती भी लगाती रही हैं. उनके साथ हुए गेस्ट हाउस कांड के बाद तो बड़ा विवाद हुआ था. महिलाओं को लेकर मुलायम सिंह यादव के एक बयान पर आज भी चर्चा होती रहती है. अखिलेश यादव ने महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाया. अपनी सरकार में वुमेन हेल्पलाइन 1090 शुरू किया था. 

महिला वोटरों का प्रभाव

हर चुनाव में महिला वोटरों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. पहले कहा जाता था कि महिलायें अपने घर परिवार की पसंद से वोट करती हैं. पर ये ट्रेंड बदलने लगा है. देश की आधी आबादी ने वोटिंग को लेकर अपनी सोच बदली है. बिहार में नीतीश कुमार की सबसे बड़ी ताक़त महिला वोटर हैं. बंगाल में ममता बनर्जी और एमपी में शिवराज चौहान को भी इनका समर्थन मिलता रहा. बीजेपी ने भी महिला वोटरों पर बहुत काम किया. चुनावों में इसका फ़ायदा उन्हें मिलता रहा है. अब अखिलेश यादव भी उसी राह पर हैं 

पार्टी की छवि बदली

अखिलेश यादव को लगता है कि महिलाओं का बीजेपी से मोह भंग हो रहा है.  अपनी पत्नी डिंपल से उनके रिश्तों को लेकर महिलाओं का एक वर्ग उन्हें अपना हीरो मानता है. प्रिया सरोज से लेकर रागिनी सोनकर जैसे पढ़ी लिखी नई पीढ़ी की महिला नेताओं की वजह से पार्टी की छवि बदली है. रविवार को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की महिला सभा की बैठक बुलाई. खुद वे कम बोले, नेताओं की सुनी. सांसद डिंपल यादव भी बैठक में थीं, पर उन्होंने भी सुनना ही पसंद किया.

महिला समृद्धि योजना का एलान

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में इस बार महिलाओं को अधिक टिकट मिलेगा. बैठक के बाद उन्होंने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने महिला समृद्धि योजना का एलान किया. अखिलेश ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो फिर महिलाओं को हर महीने तीन हज़ार रुपये मिलेंगे. अभी ये तय नहीं हुआ कि इस योजना का क्या ब्लू प्रिंट है. क्या ये योजना सभी तरह की महिलाओं के लिए है या फिर कोई कैटेगरी बनेगी. शिवराज चौहान की लाडली बहना योजना सुपरहिट रही. कई सरकारों ने इसे अलग अलग नाम से अपने अपने राज्यों में लागू किया है. अखिलेश PDA का ज़िक्र करते हैं तो कई बार A का मतलब आधी आबादी बताते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD
Topics mentioned in this article