जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार बुलडोज़र चलाने में बायस्ड है. एलडीए सूची जारी करे कि किसकी किसकी इमारत अवैध है. कुछ लोगों के मामले में कभी चाभी खो जाती है तो कभी डीज़ल ख़त्म हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
लखनऊ:

देश में कहीं भी बुलडोजर एक्शन होते ही यूपी तुरंत चर्चा में आ जाता है. विपक्षी दल बुलडोजर एक्शन पर सरकार को अक्सर घेरते रहते हैं. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुलडोजर, जंगली जानवर, डीएनए, उपचुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर जवाब दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि कोर्ट का बुलडोजर ऐसा चला कि अब बुलडोज़र नहीं चल पाएगा. क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है? सरकार ये बताए और उसके कागज दिखाये. जानबूझकर बदला लेना, अहंकार दिखाने के लिए बुलडोज़र चलाया गया है. बुलडोजर संवैधानिक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बुलडोजर नहीं चल सकता. अब क्या सरकार बुलडोजर पर माफी मांगेगी. बुलडोजर में दिमाग नहीं स्टीयरिंग होता है. यूपी की जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे, ये कौन जानता है. जिनके लिए बुलडोज़र बल का प्रतीक है, उन्हें बुलडोजर की मुबारकबाद.

सरकार बुलडोज़र चलाने में बायस्ड

इसके साथ ही सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार बुलडोजर चलाने में बायस्ड है. एलडीए सूची जारी करे कि किसकी किसकी इमारत अवैध है. कुछ लोगों के मामले में कभी चाभी खो जाती है तो कभी डीज़ल ख़त्म हो जाता है. सीएम कहने को योगी, लेकिन कभी कभी बायोलॉजिकल हो जाते हैं. सीएम को डीएनए की बहुत चिंता है. सीएम ना ख़ुद चैन से सोते हैं, ना किसी को सोने दें रहे हैं. जहां तक माफिया की बात है तो पुरानी सूची देखिए, किसी और को भी माफिया कहा जाता था. सीएम के सपने देखने वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि 2017 से पहले लूट की बात सीएम कहते हैं. जिन अधिकारियों पर वो लूट का आरोप लगाते हैं वो सीएम के आसपास ही घूम रहे हैं.

उपचुनाव और जानवरों क्या बोले अखिलेश

यूपी उप-चुनाव में इंडिया गठबंधन सभी दस सीटें जीतेगी. हमने चुनाव आयोग से अपील की है कि किसी ख़ास जाति धर्म देखकर चुनाव कामों में ना लगाया जाए. सीएम बीजेपी का नाम बदलकर भारतीय जोगी पार्टी बना दें. आवारा पशुओं की समस्या के समाधान का वादा सरकार ने किया था. लेकिन सैकड़ों लोगों की जान आवारा पशुओं की वजह से गई पर सरकार ने कुछ नहीं किया. सांड से लेकर बाघ और गुलदार की वजह से लोगों की जान जा रही है. आज सरकार बता नहीं पा रही कि हादसे कैसे हो रहे हैं. बीजेपी के लोग जंगल काट रहे हैं, इसलिए जानवर रिहायशी इलाक़ों में आ रहे हैं. सरकारी उपेक्षा की वजह से आवारा पशुओं को जंगल के पास छोड़ा गया और जानवर इसलिए जंगल के बाहर आ रहे हैं. इसके लिए सीधे सरकार और अधिकारी ज़िम्मेदार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए