आगरा की एक महिला टीचर से कॉलोनी वाले दहशत में, जानिए क्या है मामला

ये घटना आगरा में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है ऐसे लोगों पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं प्रशासन का कहना है कि बगैर सबूत वो किसी तरह का एक्शन नहीं ले सकता. पढ़िए नसीम अहमद की रिपोर्ट...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आगरा में एक महिला टीचर से कॉलोनी वाले दहशत में है, वह चलते फिरते लोगों को एयर गन से छर्रे मारती है, जिसकी वजह से कई बच्चे घायल भी हुए हैं. अब कॉलोनी वासियो ने जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की है. महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

आगरा के थाना जगदीशपुरा अवधपुरी में महिला टीचर के आतंक से लोग परेशान हैं. इसकी वजह है कि महिला दिन हो या रात, आने जाने वाले लोगों और बच्चों को एयरगन से छर्रे मारती है. एयरगन के छर्रे से बच्चे ज़ख्मी हुए हैं. शिकायत करने पर महिला टीचर कॉलोनी वालों से अभद्रता करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. 

इसकी वजह से कॉलोनी वाले शिकायत करने भी नहीं जाते हैं. मगर अब कॉलोनी वालों ने तंग आकर कमिश्नर और जिला अधिकारी को लिखित शिकायत की है. बताते हैं कि महिला प्राथमिक विद्यालय नैनाना ब्राह्मण बरौली अहीर में सरकारी टीचर है. महिला टीचर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये घटना आगरा में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है ऐसे लोगों पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं प्रशासन का कहना है कि बगैर सबूत वो किसी तरह का एक्शन नहीं ले सकता. अब सीसीटीवी फुटेज अगर सही साबित होता है तो प्रशासन महिला टीचर पर कार्रवाई करेगा.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर चर्चा के बीच Lalu Yadav का पुराना Video Viral