मेरठ हत्याकांड के बाद यूपी में एक और कांड, पत्नी ने इस वजह से पति की हत्या की कोशिश की

मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली -क्षेत्र के गांव भगेला का है. जहां भगेला निवासी 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुजफ्फरनगर:

यूपी के मेरठ और औरैया कांड के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 2 साल पहले शादी के बंधन में बंधे पति-पत्नी के बीच पनप रहे अविश्वास और शक ने नव दंपति के जीवन में जहर घोल दिया. आरोप है कि पत्नी का भेद खुल जाने के बाद पत्नी ने अपने पति को कॉफी में मिलाकर जहर पिला दिया. इसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहां पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस में अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में जहर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है.

दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली -क्षेत्र के गांव भगेला का है. जहां भगेला निवासी 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ महीने बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया. पिंकी का लगातार मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात करने को लेकर अनुज और पिंकी के बीच मारपीट और झगड़ा होने लगा.

पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी अनुज और पिंकी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग कराई गई. काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक हफ्ते के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा, जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा.

Advertisement

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की माने तो पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चल रहा था और शादी के बाद अक्सर पिंकी मोबाइल पर उस लड़के से मैसेंजर और वीडियो कॉल पर बात करती थी, जो अनुज को पसंद नहीं था. मेरे भाई अनुज ने कई बार पिंकी को समझाने की कोशिश की लेकिन जब भी मेरा भाई नौकरी पर मेरठ हॉस्पिटल जाता उसके बाद पिंकी घर पर अकेली रहकर उस लड़के से घंटो घंटो फोन पर बात करती. एक दिन मेरे भाई ने पिंकी के हाथों से मोबाइल छीन लिया और उसने उसे लड़के से की गई बात और मैसेज के साथ-साथ उस लड़के का फोटो भी देख लिया. जिस लड़के से पिंकी का अफेयर था वह कोई और नहीं बल्कि पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था. अनुज ने जब पिंकी से इस पूरे मामले में बात की तो उसने बताया कि शादी से पहले वह उसे लड़के से प्रेम करती थी लेकिन शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं है. केवल मैं उससे फोन पर बात करती हूं मेरा उस लड़के से कोई अब प्रेम नहीं है और ना ही कोई दोस्ती.

Advertisement

अनुज की बहन पिंकी का आरोप है कि मेरा भाई अनुज सारी बातें भूल कर अपनी पत्नी पिंकी को घर ले आया लेकिन पिंकी ने 25 तारीख की शाम को मेरे भाई को मारने की नीयत से कॉफी में जहर डालकर पिला दिया जिससे मेरे भाई की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे डॉक्टर ने आईसीयू में रखा हुआ है और उसकी हालत अभी भी खराब है. वह कुछ बोल नहीं पा रहा है केवल इशारों इशारों में बता रहा है. मुझे लगता है कि मेरठ कांड को देखते हुए पिंकी ने मेरे भाई अनुज को रास्ते से हटाने की एक खौफनाक साजिश रची है. हम न्याय चाहते हैं. जो सजा मुस्कान को मिली है वह सजा पिंकी को भी मिलनी चाहिए. (मोनू सिंह की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh Fake Doctor News: NDTV की Exclusive पड़ताल में 'डॉ डेथ' के खिलाफ हुए कई चुकाने वाले खुलासे