सड़क या छत पर नमाज पढ़ने पर होगी कार्रवाई, संभल में अलविदा की नमाज से पहले प्रशासन मुस्तैद

अलविदा की नमाज को लेकर एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संभल में सड़कों पर प्रशासन.

उत्तर प्रदेश के संभल में अलविदा की नमाज और ईद को देखते हुए प्रशासन विशेष मुस्तैद नजर आ रहा है. अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन ने साफ कहा है कि सिर्फ मस्ज़िदों में ही नमाज पढ़ी जा सकती है. संभल प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी सड़कों पर या छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संभल के ASP श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है.

अलविदा की नमाज को लेकर एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

हादसे के कारण छत पर नमाज पढ़ने पर रोक

ASP ने बताया कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज पढ़ने का मामला उठाया गया था. एएसपी ने कहा कि उन लोगों ने पूछा था कि क्य़ा वे आसपास की छतों पर गैर परंपरागत रूप से नमाज अदा कर सकते हैं अथवा नहीं, जिस पर यह स्पष्ट किया गया कि छतों पर एकत्र न हों, क्योंकि इससे हादसा हो सकता है.

Advertisement

Advertisement

मस्जिद और ईगदाहों में ही नमाज अदा करेंः प्रशासन

चंद्र ने बताया कि इसी तरह, सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां (सड़क पर) भी नमाज अदा करने को मना किया गया है. एएसपी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाए.

Advertisement

पिछले साल हुई हिंसा के बाद संभल में विशेष चौकसी

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सांप्रदायिक माहौल बेहतर रखने की क़वायद में ज़िले में संवेदनशील इलाक़ों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी के अलावा पुलिस और पैरा मिलिट्री गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

सीओ अनुज चौधरी ने भी सौहार्द बनाए रखने की अपील की

पुलिस के जवान संभल की सड़कों पर अलविदा की नमाज़ को देखते हुए गश्त कर रहे हैं. शुक्रवार को रमज़ान के महीने का आख़िरी जुमा है. ऐसे में किसी तरह का विवाद ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं. बिना लाग लपेट अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी ने भी सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है. 

मौलाना फरंगी महली ने भी की अपील

दूसरी ओर रमज़ान के महीने में कल होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोग मस्जिदों में जब नमाज पढ़ने जाएं तो अगर एक मस्जिद में जगह खत्म हो जाए तो दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ लें. उन्होंने अपील की कि सड़कों पर नमाज़ ना पढ़ी जाए. मौलाना ख़ालिद रशीद ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की.

यह भी पढ़ें - ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो... संभल सीओ अनुज चौधरी का नया वीडियो हो रहा वायरल

Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer