चलती ट्रेन से धकेलकर दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जाहिद खान ने 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में जावेद ख़ान और प्रमोद कुमार नाम के दो सिपाहियों को ट्रेन से धकेलकर गिरा दिया गया था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

चलती ट्रेन से नीचे धकेलकर दो सिपाहियों की हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद ज़ाहिद एनकाउंटर में घायल हो गया. इसके बाद यूपी एसटीएफ़ ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है. जाहिद को गाजीपुर के थाना दिलदार नगर क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित था.

पिछले महीने 19-20 अगस्त की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में जावेद ख़ान और प्रमोद कुमार नाम के दो सिपाहियों को ट्रेन से धकेलकर गिरा दिया गया था. दोनों सिपाही अवैध शराब की तस्करी रोकने की कोशिश कर रहे थे. 

इस मामले में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की टीम ने गाजीपुर के थाना दिलदार नगर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद आरोपी मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ज़ाहिद पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला है. आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित था. घायल जाहिद पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं.

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News