- लखनऊ में दूध विक्रेता पर दूध में थूकने का आरोप लगा है.
- आरोपी मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.
- वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध बेचने वाले एक शख्स की हरकत आम लोगों को बेहद नागवार गुजरी है. उस पर दूध में थूकने के बाद उसकी सप्लाई के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ नाम के शख्स ने यह हरकत की है. आरोपी यह हरकत करते सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और उन्होंने इस घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की है.
लखनऊ में दूध में थूकने का मामला गोमती नगर का है. हिंदू महासभा ने इस मामले में गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद तो हंगामा और बढ़ गया.
वीडियो में कैद हुई करतूत
इस घटना के सामने आए सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों के घरों में दूध की सप्लाई करने वाला एक शख्स अपनी बाइक से उतरता है. वह दूध का डिब्बा लेकर के घर की ओर बढ़ता है. घर की घंटी दबाता है और उसके बाद डिब्बे का ढक्कन खोलने के बाद उसमें थूक देता है.
कई सालों से घर में दूध दे रहा था आरोपी
आरोपी शख्स जिस घर में थूकने के बाद दूध देता था, वह घर लव शुक्ला का है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई सालों से दूध दे रहा था. शरीफ मल्हौर का रहने वाला है. मोहल्ले के कई घरों में भी वह दूध देने का काम करता है. लव बताते हैं कि वे तो दूध वाले को पप्पू के नाम से जानते थे, लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है. उन्होंने बताया कि वे अपना सीसीटीवी चेक कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पप्पू को थूकने के बाद दूध सप्लाई करने वाली हरकत को देखा.
हिंदू संगठनों ने जमकर की नारेबाजी
इस घटना के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने मोर्चा संभाल लिया. यह घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बाद हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी पुलिस थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी होने लगी.
इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया.