दूध में थूककर सप्‍लाई कर रहा था शख्‍स, सीसीटीवी फुटेज से राज खुलने के बाद गिरफ्तार

लखनऊ में दूध सप्‍लाई करने वाले एक शख्‍स पर दूध में थूकने के बाद उसकी सप्‍लाई के आरोप हैं. इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ में दूध विक्रेता पर दूध में थूकने का आरोप लगा है.
  • आरोपी मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.
  • वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने नारेबाजी की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध बेचने वाले एक शख्‍स की हरकत आम लोगों को बेहद नागवार गुजरी है. उस पर दूध में थूकने के बाद उसकी सप्‍लाई के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि पप्‍पू उर्फ मोहम्‍मद शरीफ नाम के शख्‍स ने यह हरकत की है. आरोपी यह हरकत करते सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच कर आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद हिंदू संगठनों का गुस्‍सा सातवें आसमान पर है और उन्‍होंने इस घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की है. 

लखनऊ में दूध में थूकने का मामला गोमती नगर का है. हिंदू महासभा ने इस मामले में गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद तो हंगामा और बढ़ गया.

वीडियो में कैद हुई करतूत

इस घटना के सामने आए सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों के घरों में दूध की सप्‍लाई करने वाला एक शख्‍स अपनी बाइक से उतरता है. वह दूध का डिब्‍बा लेकर के घर की ओर बढ़ता है. घर की घंटी दबाता है और उसके बाद डिब्‍बे का ढक्‍कन खोलने के बाद उसमें थूक देता है.  

Advertisement
Advertisement

कई सालों से घर में दूध दे रहा था आरोपी 

आरोपी शख्‍स जिस घर में थूकने के बाद दूध देता था, वह घर लव शुक्‍ला का है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई सालों से दूध दे रहा था. शरीफ मल्हौर का रहने वाला है. मोहल्ले के कई घरों में भी वह दूध देने का काम करता है. लव बताते हैं कि वे तो दूध वाले को पप्पू के नाम से जानते थे, लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है. उन्होंने बताया कि वे अपना सीसीटीवी चेक कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पप्पू को थूकने के बाद दूध सप्‍लाई करने वाली हरकत को देखा. 

Advertisement

हिंदू संगठनों ने जमकर की नारेबाजी

इस घटना के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने मोर्चा संभाल लिया. यह घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. इसके बाद हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी पुलिस थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी होने लगी. 

Advertisement

इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया. 

Featured Video Of The Day
Muharram Ashura | Karbala की पूरी दास्तान, भारत से क्या है रिश्ता? | Muharram 2025 | Imam Hussain
Topics mentioned in this article