लखनऊ में अनाथालय से भागीं 9 लड़कियां; पुलिस ने 2 को खोजा, 7 की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज के श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से 33 लड़कियों और दो नवजात शिशुओं को दूसरे अनाथालय में शिफ्ट किया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज के एक अनाथालय से शुक्रवार को नौ लड़कियां भाग गईं. इनमें से पुलिस ने दो लड़कियों को बरामद कर लिया है लेकिन बाकी सात लड़कियां गायब हैं. फिलहाल प्रशासन ने अनाथालय से 33 लड़कियों और दो नवजात शिशुओं को दूसरे अनाथालय में शिफ्ट कर दिया है. 

लखनऊ के श्रीराम औद्योगिक अनाथालय में आज सुबह नौ लड़कियां फरार हो गईं. इसकी सूचना पाकर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. पुलिस ने दो लड़कियों की बरामद कर लिया. बाकी सात लड़कियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, लड़कियां शुक्रवार की सुबह बाथरूम के रोशनदान की जाली काटकर अनाथालय से भागी थीं.

डीएम के आदेश के बाद अनाथालय से कुल 33 लड़कियों के अलावा दो नवजात बच्चों को शिफ्ट कर दिया गया है. प्रशासन ने बच्चियों को लखनऊ के मोहान रोड स्थित राजकीय बालिका सुधार गृह में शिफ्ट किया है. इन लड़कियों में से अधिकतर को बाल आयोग ने अनाथालय भेजा था.

सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ब्रजनारायण सिंह ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ' लापता हुईं दो लड़कियों को बरामद कर लिया गया है, जबकि सात अब भी लापता हैं. लापता लड़कियां आसपास के जिलों की मूल निवासी हैं.'

सिंह ने कहा, 'हमने उनके परिवारों से संपर्क किया है और रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी की जा रही है.'

Featured Video Of The Day
Russia Ukrain War: रूस पर यूक्रेन का फिर हमला | जानिए कितना खतरनाक है British Missile