स्वीमिंगपूल से लौटते समय चार बच्चों सहित पांच की मौत, मृतक के डांस का आखिरी वीडियो आया सामने

स्विमिंग पूल में अपनी दो बेटियों अपने भाई के बेटे उम्र 8 वर्ष व पड़ोसी के बच्चे उम्र 8 वर्ष को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में ले कर गया था. रात्रि में लौटते समय दानिश चारों बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर वापस घर की ओर जा रहा था. जैसे ही दानिश की बाइक हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर पड़ाव के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी के हापुड़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत हुई है
  • देर रात दानिश अपने बच्चों और पड़ोसी के बच्चे के साथ बाइक पर लौट रहा था
  • बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी
  • घटना के समय दानिश की दो बेटियां, भतीजा और पड़ोसी का बच्चा बाइक पर थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर हुई. एक बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक व्यक्ति दानिश अपनी दो बेटियों और एक भतीजे व एक पड़ोसी बच्चे के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल मुरशदपुर में नहाकर वापस घर जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया.

घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं हादसे चंद घंटों बाद ही दानिश का स्वीमिंगपूल में डांस करते हुए आख़िरी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. जिसमें एक परिवार हंसता खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. चंद घंटों के बाद इन‌ दोनो की खुशियां एक सड़क हादसे में मातम में बदल गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रफीकनगर मजीदपुरा निवासी दानिश उम्र 36 वर्ष अपने परिवार के साथ स्विमिंग पूल में गया था.  स्विमिंग पूल में अपनी दो बेटियों अपने भाई के बेटे उम्र 8 वर्ष व पड़ोसी के बच्चे माहिरा उम्र 8 वर्ष पुत्र वकील खान को लेकर मुरशदपुर स्थित स्विमिंग पूल में ले कर गया था. रात्रि में लौटते समय दानिश चारों बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर वापस घर की ओर जा रहा था. जैसे ही दानिश की बाइक हाफिजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर पड़ाव के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई

दानिश और चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में इस घटना में घायल हुए चारों बच्चों और दानिश को उपचार के लिए तत्काल देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. उधर, सूचना मिलते ही दानिश और बच्चों के परिवारीजन अस्पताल पहुंच गये.जैसे ही उन्हें सभी के मृत होने की जानकारी मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया.

मृतक दानिश परिवार के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था. हंसी खुशी परिवार स्विमिंग पूल में मौज मस्ती कर रहा था. कुछ घंटे के बाद घर वापस लौटते समय ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. मृतक दानिश का स्वीमिंगपूल में पत्नी के साथ डांस का आखिरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. मृतकों में दानिश, उनकी 2 मासूम बेटी, भतीजा समर और पड़ोसी बच्चा माहिम की सड़क हादसे में देर रात मौत हो गई. यह सभी लोग एक ही बाईक पर सवार थे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: Tejashwi Vs Owaisi में टकराव, Muslim Voters गुस्से में? | Polls
Topics mentioned in this article