उत्तर प्रदेश: इटावा के एक तालाब में दुर्लभ प्रजाति के 482 'सुंदरी' कछुए मृत मिले

यूपी के इटावा जिले के भरथना में एक छोटे तालाब से दुर्लभ प्रजाति के 654 कछुओं को बरामद किया गया है. बरामद कछुओं में से 482 मृत पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी.
इटावा: यूपी के इटावा जिले के भरथना में एक छोटे तालाब से दुर्लभ प्रजाति के 654 कछुओं को बरामद किया गया है. बरामद कछुओं में से 482 मृत पाए गए हैं, जबकि 172 बीमार हैं. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं. इस प्रजाति के कछुए भारतीय वन्यजीवन  (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित हैं. वन विभाग ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की और कछुओं को बरामद किया. हालांकि तस्कर घटनास्थल से भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: कछुओं के अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को एसटीएफ की टीम ने कानपुर से किया गिरफ्तार

वन विभाग के मुताबिक इस प्रजाति के कछुए को स्थानीय स्तर पर सुंदरी के नाम से जाना जाता है. वन विभाग के अनुसार इन कछुओं को अलग-अलग इलाकों से लाकर यहां रखा गया था. गिरफ्तारी के डर के गिरोह के सरगना राज कपूर ने तालाब में कछुओं को छुपाया था. वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से अभियान चलाया था.

यह भी पढ़ें: जानिए घर की किस दिशा में रखना चाहिए कौन-सा कछुआ

पर्यावरणविद डॉ. आशीष ने बताया कि तस्करी किए गए कछुओं का सूप बनाने में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों का यह मानना है कि सेक्स पावर को बढ़ाने वाली दवाई बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

VIDEO: हल्दिया से वाराणसी पहुंचे जलपोत को कछुओं ने रोका!


उधर राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने अफ्रीकी मूल की एक संकटग्रस्त प्रजाति के 6 जिंदा कछुओं के साथ दो तस्करों को मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से धर दबोचा है. डीआरआई की इंदौर इकाई के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की मदद से सिवनी जिले से बुधवार शाम पकड़े गए दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने आरोपियों की पहचान का खुलासा किये बगैर बताया कि वे कार में सवार थे और अफ्रीकन स्पर्ड कछुओं को कोलकाता से महाराष्ट्र के एक शहर ले जा रहे थे. उनके पास संकटग्रस्त प्रजाति के इन कछुओं के परिवहन की अनुमति के वैध दस्तावेज नहीं थे.
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Operation sindoor में जिस S 400 ने दहलाया PAK, उस पर बड़ी खबर | PM Modi
Topics mentioned in this article