यूपी: बीजेपी विधायक की कार के नीचे कुचलने से मासूम की मौत; कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

कटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बावन सिंह की फॉर्च्यूनर कार दयाराम पुरवा पहाड़ापुर के पास पहुंची थी तभी एक मासूम सामने आ गई. (एनडीटीवी के लिए अनुराग कुमार सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोंडा:

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी विधायक बावन सिंह की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से 4 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विधायक की कार बैक करते समय 4 साल की मासूम लड़की करिश्मा गाड़ी में चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद वहां आसपास के लोग पहुंचे तो गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एसयूवी मोड़ते समय हादसा हुआ है.

कैसे गाड़ी की चपेट में आई बच्ची

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर वाहन को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एक्सीडेंट के समय बीजेपी विधायक बावन सिंह वाहन में मौजूद नहीं थे. गाड़ी में परिवार का ही कोई दूसरा व्यक्ति कार चला रहा था. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है और जांच कर रही है. कटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बावन सिंह की फॉर्च्यूनर कार दयाराम पुरवा पहाड़ापुर के पास पहुंची थी तभी एक मासूम सामने आ गई.

बच्ची के घरवालों ने क्या कुछ बताया

तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर करिश्मा नाम की मासूम लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक करिश्मा के पिता राजेश कुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच में जुट गई है. घटना के बाद मृतक करिश्मा की मां मनीषा ने बताया कि बेटी की फॉर्च्यूनर कार ने कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई. वह मौके पर पहुंची तो शव को देखकर उनका कलेजा कांप उठा. गाड़ी विधायक बावन सिंह की है और उसमें एक आदमी बैठा हुआ था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh