उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर

मुठभेड़ में गोली लगने से मुस्तफा कग्गा गिरोह के सदस्य अरशद (निवासी सहारनपुर) और उसके तीन अन्य गुर्गे मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेरठ:

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) को बड़ी सफलता मिली है. शामली (Shamli) के थाना झिझाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने 4 अपराधियों को ढेर कर दिया. वहीं इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. एक लाख के ईनामी बदमाश अरशद (Arshad) व उसके गिरोह के बदमाशों से से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से मुस्तफा कग्गा गिरोह के सदस्य अरशद (निवासी सहारनपुर) और उसके तीन अन्य गुर्गे मंजीत, सतीश और एक अज्ञात साथी की मौत हो गई.

मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल

अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांछित था, उस पर एडीजी जोन (ADG Zone) द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज थे. मुठभेड़ के दौरान, एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी कई गोलियां लगी. जिनका करनाल हरियाणा के अस्पताल अमृतधारा में प्राथमिक इलाज हुआ. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था मे गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल रेफर किया गया. 

दोनों तरफ से लगभग 30 मिनट फायरिंग हुई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को गुप्त सूचना मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं. इसके बाद एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची. एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, टीम ने कार आती देखी, तो उसे रोकने का प्रयास किया, इसी दौरान कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से लगभग 30 मिनट फायरिंग हुई. एसटीएफ ने मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथियों ढेर कर दिया.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration