उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (आईपीएस) के तबादले कर दिए हैं. इनमें कानपुर, मेरठ, श्रावस्ती, औरैया, जालौन, बागपत, एटा, मिर्जापुर कन्नौज, कासगंज समेत कई जिले के अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में 30 आईपीएस व 21 पीपीएस पुलिस अधिकारी शामिल हैं. जारी सूची में औरैया के पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना बनाया गया है, उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ त्रिवेणी सिंह को औरैया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
बता दें कि 15 अगस्त को औरैया जिले के बिधुना में एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य साधू गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया था.
बता दें कि 15 अगस्त को औरैया जिले के बिधुना में एक मंदिर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य साधू गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया था.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War को लेकर NATO ने 3 देशों को दी चेतावनी | Breaking News | India | China | Brazil