नोएडा में आंधी और बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत

आंधी के कारण सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमीक्रॉन तीन सेक्टर में स्थित ‘मिगसन अल्टिमो सोसाइटी’ में 22वीं मंजिल पर रखी लोहे की एक ग्रिल गिरने से पार्क में टहल रहीं सुनीता नाम की 50 वर्षीय एक महिला और दो वर्षीय उनके नाती की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेज आंधी एवं बारिश के कारण बुधवार को कई जगह यातायात बाधित हो गया
नोएडा:

गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को आंधी और तेज बारिश के कारण दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आंधी के कारण नोएडा में घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही और सड़क पर पेड़ों, बिजली के खंभों एवं मोबाइल फोन के टावर गिरने के कारण कई जगहों पर यातायात बाधित हुआ.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आंधी के कारण सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमीक्रॉन तीन सेक्टर में स्थित ‘मिगसन अल्टिमो सोसाइटी' में 22वीं मंजिल पर रखी लोहे की एक ग्रिल गिरने से पार्क में टहल रहीं सुनीता नाम की 50 वर्षीय एक महिला और दो वर्षीय उनके नाती की मौत हो गई.

प्रवक्ता ने बताया कि ‘एनटीपीसी टाउनशिप' में टहल रहे रामकृष्ण नाम के एक अन्य व्यक्ति के ऊपर एक पेड़ टूट कर गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आंधी और बारिश के कारण कम से कम तीन अन्य लोगों के घायल की जानकारी मिली है. प्रवक्ता ने बताया कि तेज आंधी एवं बारिश के कारण बुधवार को कई जगह यातायात बाधित हो गया और बिजली कटौती से भी लोग परेशान रहे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: लालू परिवार में मार? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon