यूपी : सोनभद्र में बारातियों की गाड़ी पलटने से दो की मौत, 6 घायल

राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसीडौर निवासी भरत लाल की बेटी की बारात कपसेठी, वाराणसी से आयी थी. बारातियों की एक गाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र:

सोनभद्र जिले में एक गाड़ी के पलट जाने से दो बारातियों की मौत हो गई जबकि छह अन्‍य घायल हो गये. पुलिस ने शुक्रवार को इस हादसे की जानकारी दी. राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसीडौर निवासी भरत लाल की बेटी की बारात कपसेठी, वाराणसी से आयी थी. बारातियों की एक गाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

उन्होंने बताया कि हादसे में मेहंदी गंज, राजा तालाब निवासी शशि शर्मा (35) एवं पुरंदह, कपसेठी निवासी विनय राजभर (40) की मौत हो गई जबकि छह अन्‍य घायल हो गये. घायलों में अरुण (19) और अजीत (20) को गंभीर चोट आयी है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के बाद मतदाता सूची से अब्‍दुल्‍ला आजम का नाम कटा

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में युवा कारोबारी की कार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुंह से निकल रहा था झाग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'CP में TP', जानिए CJI चंद्रचूड़ ने सुनाया दिल्ली कॉलेज के दिनों का क्या मजेदार किस्सा