उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों के ट्रांसफर, लखनऊ और कानपुर सहित कई शहरों के DCP बदले

जौनपुर, कासंगज, बलिया, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, देवरिया, बहराइच हाथरस और बाराबंकी के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में रविवार को 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, जौनपुर, कासंगज, बलिया, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, देवरिया, बहराइच हाथरस और बाराबंकी के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला किया गया है. इसके अलावा लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्तों का भी ट्रांसफर किया गया है. 

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाता है. जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल को प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया जाता है. इसके अलावा अंबेडकरनगर के एसपी डॉ कौस्तुभ को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक और लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है.

कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को एसपी अमेठी बनाया गया है. कानपुर कमिश्नरेट की पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को एसपी कासगंज, अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है.

बलिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को एसपी देवरिया, लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त डॉ ओमवीर सिंह को एसपी बलिया, लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त रामनयन सिंह को एसपी बहराइच, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह को एसपी हाथरस, सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को सेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, डॉ अभिषेक महाजन को एसपी सिद्धार्थनगर, देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को डीसीपी लखनऊ, बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा यूपी और हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुन अग्रवाल को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article