अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads, आपकी पर्सनल चैट रहेगी सेफ? जानें नए फीचर्स में क्या-क्या होगा खास

WhatsApp अब तक बिना Ads वाला एकमात्र बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म था. व्हाट्सएप के दुनिया भर में 2 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. लेकिन अब कंपनी इसे कमाई का जरिया बनाने की तैयारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Meta अब WhatsApp के जरिये मोटी कमाई करने की तैयारी में है ताकि कंटेंट क्रिएटर्स, चैनल ओनर्स और खुद कंपनी के लिए कमाई के नए रास्ते खुल सकें.
नई दिल्ली:

आज  के समय में करोड़ों लोग सिर्फ चैट और कॉल के लिए व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं.  लेकिन व्हाट्सएप अब अपने फीचर्स में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह जल्द ही Ads और पेड फीचर्स शुरू करेगी.

हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है  ये सभी बदलाव सिर्फ अपडेट्स टैब  जैसे Status और Channels में दिखेंगे, आपकी पर्सनल चैट, कॉल या ग्रुप्स में कोई भी ऐड नहीं आएगा.

WhatsApp क्यों ला रहा है ये बदलाव?

दरअसल, WhatsApp अब तक बिना Ads वाला एकमात्र बड़ा सोशल प्लेटफॉर्म था.व्हाट्सएप के दुनिया भर में 2 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. लेकिन अब कंपनी इसे कमाई का जरिया बनाने की तैयारी कर रही है. Meta अब WhatsApp के जरिये मोटी कमाई करने की तैयारी में है ताकि कंटेंट क्रिएटर्स, चैनल ओनर्स और खुद कंपनी के लिए कमाई के नए रास्ते खुल सकें. कंपनी की तरफ से  प्लानिंग को इस तरह से किया जा रहा है कि आपकी प्राइवेसी और यूजर एक्सपीरियंस पर असर न पड़े.

कंपनी ने साफ कहा है कि ये Ads और पेड़ फीचर्स (Paid Features)  पर्सनल चैट, कॉल या ग्रुप्स में नहीं आएंगे. वहां सब कुछ पहले की तरह ही रहेगा और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी पूरी तरह बरकरार रहेगा.

कहां दिखेंगे WhatsApp के Ads?

व्हाट्सएप पर आने वाले Ads केवल Updates टैब में दिखेंगे. इसमें दो फीचर्स आते हैं:

  • इसमें पहला Channels होता है जिनसे आप किसी पब्लिक पर्सन या ऑर्गनाइजेशन की अपडेट्स पाते हैं
  • दूसरा Status है जो Instagram Stories की तरह काम करता है. जहां आप अपनी फोटो, वीडियो के शेयर करते हैं.

Meta ने बताया कि ये बदलाव धीरे-धीरे अलग-अलग देशों में लॉन्च किए जाएंगे. यानी भारत समेत बाकी देशों में ये धीरे-धीरे दिखाई देना शुरू होगा. इन्हें आप अपनी मर्जी से कंट्रोल भी कर पाएंगे.

नए फीचर्स में क्या-क्या खास होगा?

 1. ऐड्स इन स्टेट्स (Ads in Status)

अब आपके WhatsApp Status में  Ads दिख सकते हैं. ये Instagram Stories की तरह होंगे.

2. पेड चैनल सब्सक्रिप्शन (Paid Channel Subscription)

अगर आप किसी चैनल को लगातार फॉलो करते हैं, तो आगे चलकर आप उसे सब्सक्राइब करके एक्सक्लूसिव अपडेट्स भी पा सकेंगे. यानी फेवरेट चैनल से जुड़ने के लिए कुछ महीने का शुल्क देना होगा.

Advertisement

3. प्रोमोटेड चैनल्स (Promoted Channels)

व्हाट्सएप पर अब चैनल ओनर्स को अपना चैनल प्रमोट करने का ऑप्शन भी मिलेगा. इससे यूजर नए चैनल्स को आसान तरीके से ढूंढ पाएंगे.

आपकी चैट और डेटा रहेगा सेफ

WhatsApp ने यह भी कहा है कि नए Ads सिर्फ आपकी डिवाइस की लोकेशन , फोन की भाषा और Updates टैब की ऐक्टिविटी पर बेस्ड होंगे.आपकी पर्सनल चैट्स, कॉल्स, ग्रुप्स और फोन नंबर Ads के लिए इस्तेमाल नहीं होंगे.WhatsApp आपकी कोई जानकारी किसी एडवर्टाजर को बेचेगा या शेयर नहीं करेगा.

Advertisement
Meta की सीनियर प्रोडक्ट हेड निकिला श्रीनिवासन ने साफ तौर पर कहा , "आपकी पर्सनल बातचीत, कॉल और स्टेटस पूरी तरह सिक्योर और प्राइवेट हैं. इन्हें कोई नहीं देख सकता... हम भी नहीं."

नए फीचर्स में आपके लिए क्या बदलेगा?

  • अगर आप WhatsApp सिर्फ चैट और कॉल के लिए यूज करते हैं, तो कुछ भी नहीं बदलेगा.
  • अगर आप Status देखते हैं या Channels फॉलो करते हैं, तो वहां कुछ Ads और Paid ऑप्शन दिख सकते हैं.
  • चाहें तो आप Updates टैब को सेटिंग्स से बंद भी कर सकते हैं.

अगर आसान भाषा में कहें तो अगर आप WhatsApp सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार से बात करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए कुछ भी नहीं बदलेगा. लेकिन अगर आप Channels या Status यूज करते हैं, तो वहां कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Featured Video Of The Day
MNS ने फिर किया थप्पड़ कांड, Coaching Centre के संचालक को थप्पड़ मारा