अब वॉट्सऐप पर भी ऐड दिखना शुरू होने वाला है. मेटा ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.21.11) में दो बड़े बदलाव किए हैं, जिनके जरिए वह वॉट्सऐप को कमाई का जरिया बना रहा है. इन फीचर्स में स्टेटस ऐड्स और प्रमोटेड चैनल्स शामिल हैं .
इस अपडेट के बाद वॉट्सऐप अब उन प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जहां ब्रांड्स और क्रिएटर्स ऐड दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.
स्टेटस में दिखेंगे ऐड , इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा एक्सपीरियंस
बीटा वर्जन में जो नया फीचर आ रहा है, उसके तहत बिजनेस अकाउंट अब अपने प्रमोशनल कंटेंट को स्टेटस में ऐड की तरह पोस्ट कर सकेंगे. ये ऐड ठीक वैसे ही दिखेंगे जैसे आप इंस्टाग्राम स्टोरीज में देखते हैं.
वॉट्सऐप ने यह भी साफ किया है कि ये ऐड दोस्तों या परिवार की पोस्ट के बीच में नजर आएंगे, लेकिन इनके साथ स्पॉन्सर्ड टैग होगा ताकि यूजर इन्हें आसानी से पहचान सके.
यूजर को मिलेगा कंट्रोल, पसंद न आए तो कर सकेंगे ब्लॉक
मेटा यूजर्स को कंट्रोल भी देगा. अगर आप किसी बिजनेस या ब्रांड का ऐड नहीं देखना चाहते, तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. एक बार ब्लॉक करने के बाद उस ब्रांड का ऐड आपको दोबारा नहीं दिखेगा.
प्रमोटेड चैनल्स से बढ़ेगा चैनल्स का एक्सपोजर
इसमें दूसरा बड़ा बदलाव है प्रमोटेड चैनल्स, जिसके तहत अब वॉट्सऐप की चैनल डायरेक्टरी में कुछ पब्लिक चैनल्स को ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा. ये चैनल्स सर्च रिजल्ट्स में ऊपर दिखेंगे और इनके साथ भी स्पॉन्सर्ड लेबल होगा.
अगर कोई क्रिएटर या ब्रांड पैसे देकर अपना चैनल प्रमोट करता है, तो वह यूजर्स को आसानी से दिखेगा और उन्हें फॉलो करना भी आसान होगा.
ब्रांड्स और क्रिएटर्स के लिए मौका, वॉट्सऐप का बड़ा कदम
ये बदलाव उन ब्रांड्स, क्रिएटर्स और बिजनेस के लिए बहुत अहम हैं जो अपने दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ाना चाहते हैं. यह वॉट्सऐप के लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि अब यह भी इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरह कमाई के नए रास्ते खोलने जा रहा है.
प्राइवेसी का रहेगा ध्यान, सिर्फ पब्लिक एरिया में दिखेंगे ऐड्स
मेटा का दावा है कि इन ऐड्स से यूजर की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सभी ऐड्स सिर्फ स्टेटस और चैनल जैसे पब्लिक हिस्सों में ही दिखाए जाएंगे. प्राइवेट चैट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पहले भी हो चुका है टेस्ट, मिलेगा ऐड रिपोर्ट डाउनलोड फीचर
इससे पहले के बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.19.15) में वॉट्सऐप ने एक और फीचर का टेस्ट किया था, जिसमें यूजर डिटेल में अपनी ऐड एक्टिविटी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते थे.
वॉट्सऐप इस बदलाव के साथ ऐड्स और मोनेटाइजेशन के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है. यह ब्रांड्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए नए अवसर लेकर आएगा.