WhatsApp पर आया नया स्कैम, अनजान नंबर से आई फोटो देखने से भी खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

WhatsApp Photo Scam: साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके एक मैलवेयर से भरी फोटो भेजते हैं. जब कोई यूजर उस फोटो को क्लिक करता है, तो बिना उसकी जानकारी के फोन में खतरनाक सॉफ्टवेयर यानी मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद फोन का पूरा कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WhatsApp Scam: साइबर ठगों ने अब स्कैम का नया तरीका निकाल लिया है जिसमें व्हाट्सएप पर सिंपल फोटो भी आपके पूरे बैंक खाते को साफ कर सकती है.
नई दिल्ली:

WhatsApp Scam: अगर आपको किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक आम सी फोटो आई है, तो उसे देखने से पहले दो बार सोचें. अब सिर्फ लिंक या कॉल नहीं, बल्कि एक सिंपल फोटो भी आपके पूरे बैंक खाते को साफ कर सकती है. साइबर ठगों ने अब स्कैम का नया तरीका निकाल लिया है, जो देखने में आसान लगता है, लेकिन नुकसान बहुत बड़ा कर सकता है.

कैसे काम करता है ये नया स्कैम?

साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके एक मैलवेयर से भरी फोटो भेजते हैं. जब कोई यूजर उस फोटो को क्लिक करता है, तो बिना उसकी जानकारी के फोन में खतरनाक सॉफ्टवेयर यानी मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद फोन का पूरा कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है.

इस मैलवेयर के जरिए स्कैमर आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट लिस्ट, बैंकिंग ऐप, पासवर्ड और यहां तक कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन तक को बायपास कर सकते हैं. यानी अगर आपने बैंकिंग ऐप में OTP या फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी भी लगा रखी है, तो भी वो उसे पार कर सकते हैं और आपका पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और आपको भनक तक नहीं लगेगी.

फर्जी अकाउंट और आपकी पहचान की चोरी भी संभव

सिर्फ पैसा ही नहीं, आपकी पहचान की नकल यानी ID cloning करके स्कैमर फर्जी सोशल मीडिया या बैंक अकाउंट भी बना सकते हैं. कई बार इस डेटा का इस्तेमाल दूसरे साइबर अपराधों में भी हो सकता है.

 इस खतरनाक जाल से कैसे बचें?

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब स्कैमर सिर्फ स्मार्ट नहीं, शातिर भी हो गए हैं. इसलिए जरूरी है कि आप भी इन आसान टिप्स को अपनाएं और एक स्मार्ट यूजर बनें.

  • कोई भी अनजान फोटो, फाइल या लिंक बिना जांचे न खोलें.
  • फोन में सिर्फ प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.
  • बैंकिंग ऐप्स में मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर सिक्योरिटी जरूर लगाएं.

स्मार्टफोन यूज करने के साथ खुद को भी बनाएं स्मार्ट

अगर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें.अब वक्त  सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, खुद को भी स्मार्ट बनाने का है. हर मैसेज, फोटो या कॉल पर अलर्ट रहें, सतर्क रहें और अपना पैसा सुरक्षित रखें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: सिंधु के पानी को लेकर बिलबिलाया पाकिस्तान, खत लिखकर भारत से लगाई ये गुहार