PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: सालाना 436 रुपये प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख के लाइफ इंश्योरेंस का फायदा

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana online apply Eligibility & Benefits: केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की थी. इस योजना का उन लोगों को सस्ती और किफायती लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करना है जो इसे खुद इंश्योरेंस  खरीदने में सक्षम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चला रही है. इस योजनाओं के जरिये खासकर गरीब लोगों को आर्थिक मदद देने की कोशिश की जाती है. आज हम एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत सरकार गरीबों को कम प्रीमियम पर लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है. इस योजना का नाम प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) है. यह देश की सबसे सस्ती लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life insurance policy) में से एक है.

चलिए जान लेते हैं कि आप प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)का लाभ कैसे ले सकते हैं और इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या-क्या हैं?

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?

केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की थी. इस योजना का उन लोगों को सस्ती और किफायती लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करना है जो इसे खुद इंश्योरेंस  खरीदने में सक्षम नहीं हैं. बता दें कि इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. इसके अलावा भारतीय में बैंक खाता खुलवाकर नॉन रेजिडेंट्स इंडियन (NRI) भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  में शामिल हो सकते हैं. 

436 रुपये में पाएं  2 लाख इंश्योरेंस कवर

इस योजना में शामिल होने के लिए केवल 436 रुपये का सालाना प्रीमियम भरना होता है. इसमें 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है, जो किसी इंमरजेंसी या दुर्घटना में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाने पर आपके परिवार को आर्थिक रूप से मदद करती है. इस योजना में शामिल होना और दावा करना काफी आसान है.

कैसे करें आवेदन?

अगर  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/ पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.यहां पर फॉर्म आपको मिल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें. इसके बाद फॉर्म को अच्छी तरह देखकर भरें और अपने बैंक में जाकर इसे जमा कर दें. आप चाहें तो फॉर्म के लिए अपने बैंक जाकर संपर्क कर सकते हैं और पीएमजेजेबीवाई फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इसके बाद आप अपनी सहमति दें और पॉलिसी के लिए नाॉमिनी चुन लें.

इन डॉक्यूमेंट्स को रखें  तैयार

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए कुछ  डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. इसे बैंक साथ लेकर जाए या ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपने पास तैयार रखे. इन डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, फ़ोटो, बैंक अकाउंट और  मोबाइल नंबर शामिल है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour