क्या मास्क्ड आधार हर जगह वैलिड है? जानिए फ्रॉड से बचने के लिए कैसे करें इस्तेमाल, ये है डाउनलोड करने का तरीका

मास्क्ड आधार में भले ही आपके आधार नंबर के पहले आठ अंक मास्क्ड रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद आप आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Masked Aadhaar Card: PWC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 73% भारतीयों को 'मास्क्ड आधार' के बारे में पता ही नहीं है. 
नई दिल्ली:

आज कल हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है.लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपकी आधार की डिटेल अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो कितना खतरनाक हो सकता है. हम आए दिन आधार से जुड़े फ्रॉड के मामले सुनते रहते हैं. इसलिए जालसाजों का शिकार होने से बचने के लिए लोगों को रेगुलर की जगह मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करना चाहिए. लेकिन PWC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 73% भारतीयों को 'मास्क्ड आधार' के बारे में पता ही नहीं है. 

मास्क्ड आधार क्या है?

आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India - UIDAI) ने 'मास्क्ड आधार' की शुरुआत की है ताकि लोग बिना किसी चिंता के थर्ड पार्टी के साथ जरूरत पड़ने पर अपनी आधार डिटेल शेयर कर सकें. मास्क्ड आधार कार्ड, आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है, जिसमें केवल पहले आठ अंक मास्क्ड होते और सिर्फ आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं.इसलिए मास्क्ड आधार में पहले 8 अंकों की जगह "xxxx-xxxx" नजर आता है, जबकि आधार नंबर के केवल आखिरी 4 अंक नजर आते हैं. यानी इसके पहले 8 अंक मास्क्ड होते हैं, इसलिए इसे मास्क्ड आधार कार्ड कहते हैं.

मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) में भले ही आपके आधार नंबर के पहले आठ अंक मास्क्ड रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद आप आइडेंटिटी प्रूफ (Identity proof ) के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह यह आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल होने के खतरे को कम करता है. सुरक्षा के लिहाज से लोगों को अपना मास्क्ड आधार कार्ड ही इस्तेमाल करना चाहिए.

 क्या मास्क्ड आधार कार्ड हर जगह वैलिड है?

चलिए अब जानते हैं कि क्या मास्क्ड आधार कार्ड को उन जगहों पर आइडेंटिटीफिकेशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके लिए मौजूदा समय में रेगुलर आधार कार्ड इस्तेमाल होता है? अगर आपके मन में भी ये सवाल था तो आपको बता दें कि मास्क्ड आधार को रेगुलर आधार कार्ड (Regular Aadhaar Card) जिसमें सभी 12 अंक नजर आ रहे होते हैं उसके सामान ही वैलिड माना जाता है. इसलिए मास्क्ड आधार का इस्तेमाल भी आप हर उस जगह कर सकते हैं जहां आपसे रेगुलर आधार कार्ड मांगा जाता है.

Advertisement

मास्क्ड आधार की कानूनी वैधता?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने दिनांक 29.09.2020 के अपने सर्कुलर के माध्यम से यह साफ तौर पर कहा है कि "आधार कार्ड (Aadhaar card) , आधार पत्र (Aadhaar letter), ई-आधार (e-Aadhaar), मास्क्ड ई-आधार (masked e-Aadhaar) और एम-आधार (m-Aadhaar) सभी आधार के तौर पर वैलिड हैं जिनका इस्तेमाल लोग आइडेंटिफिकेशन के तौर पर कर सकते हैं. आधार के ये सभी वर्जन समान तौर पर वैलिड हैं, और इनमे से किसी का भी इस्तेमाल आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं.

Advertisement

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका (How to download masked Aadhaar card)

आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका जान लीजिए.अगर आप भी सुरक्षा के लिहाज से अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

Advertisement

स्टेप 1: सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर 'लॉगिन' पर क्लिक करना होगा.

स्टेप2: इसके बाद एक नया वेब पेज नजर आएगा, जहां आपको अपना आधार नंबर टाइप करना होगा. आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा डालें और फिर 'Login with OTP' पर क्लिक करें.

Advertisement

स्टेप 3: OTP के जरिए लॉग इन करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा जहां आपको 'डाउनलोड' आधार पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: इसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां आपको 'Do you want a masked Aadhaar?' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड (Download) पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका मास्क्ड आधार डाउनलोड हो जाएगा. लेकिन इसे खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होगी. यानी आपको इसे ओपन करने के लिए पहले एक पासवर्ड डालना होगा.

पासवर्ड के तौर पर आधार के मुताबिक आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में और जन्म का साल YYYY फॉर्मेट में डालना होगा. जैसे मान लीजिए आपका आधार कार्ड पर नाम Komal है और जन्म का साल 2001 है तो आपका पासवर्ड होगा KOMA2001.

अगर कोई मास्क्ड आधार कार्ड लेने से मना करे तो क्या करें?

अगर कोई अधिकारी, एजेंसी या डिपार्टमेंट आपके मास्क्ड आधार कार्ड को स्वीकार करने से इनकार करता है, तो आपको उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने का अधिकार है. मान लीजिए कि कोई होटल या पब आपके मास्क्ड आधार को वैलिड आइडेंटिफिकेशन के तौर पर स्वीकार करने से इनकार कर देता है, तो आप UIDAI के टोल-फ्री आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 के माध्यम से या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

मास्क्ड आधार का इस्तेमाल कहां करें?

अपनी आधार डिटेल को सुरक्षित रखने के लिए, आपको यह समझने की जरूरत है कि आप कब मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल कर सकते हैं और कब आपको अपनी ओरिजनल आधार डिटेल प्रोवाइड करने की जरूरत होती है. UIDAI (Unique Identification Authority of India)  के नियमों के मुताबिक केवल वेरिफाइड और लाइसेंस प्राप्त संस्थाएं ही किसी व्यक्ति की आधार डिटेल कलेक्ट और स्टोर कर सकती हैं.

इसलिए पब, सिनेमा हॉल और होटल जैसी बिना लाइसेंस वाली संस्थाएं आपका आधार कलेक्ट और स्टोर नहीं कर सकती हैं. यानी ऐसी जगहों पर आइडेंटिफिकेशन प्रूफ  के तौर पर आपको रेगुलर आधार कार्ड की जगह अपना मास्क्ड आधार कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए.

Featured Video Of The Day
China Vs India: 1990 में चीन से ज़्यादा थी भारत की प्रति व्यक्ति आय | China Economy | NDTV India