आज कल पर्सनल लोन (Personal loan) लेना आसान हो गया है, लेकिन अगर इसे समय पर नहीं चुकाया गया तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. लोन न चुकाने वाले ग्राहकों को न सिर्फ आर्थिक बल्कि कानूनी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन डिफॉल्ट (Personal Loan Default) करने पर क्या-क्या हो सकता है.
क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर
अगर आप पर्सनल लोन का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो सबसे पहला असर आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर पड़ता है. आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है, जिससे भविष्य में कोई नया लोन लेना (Loan) मुश्किल हो सकता है. बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए आप एक अविश्वसनीय ग्राहक बन जाते हैं.
हो सकता है लीगल एक्शन
- लोन चुकाने में चूक होने पर बैंक या वित्तीय संस्थान कानूनी कदम उठा सकते हैं.
- बैंक सिविल कोर्ट में जाकर आपके खिलाफ मामला दर्ज कर सकते हैं और आपकी संपत्ति जब्त करने या वेतन रोकने की मांग कर सकते हैं.
- अगर बैंक को लगे कि आपने जानबूझकर धोखाधड़ी की है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज हो सकता है.इसमें जेल की सजा भी शामिल है.
वसूली एजेंसियों से सामना
जब बैंक आपकी बकाया राशि वसूलने में असमर्थ होते हैं तो वे वसूली एजेंसियों की मदद लेते हैं. ये एजेंसियां फोन कॉल और विजिट के जरिए आपसे पैसा वसूलने की कोशिश करती हैं. कई बार इनके व्यवहार से ग्राहक को मानसिक तनाव और चिंता का सामना करना पड़ता है.
आरबीआई के नियम क्या कहते हैं?
- भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन की वसूली के लिए कुछ सख्त गाइडलाइंस बनाई हैं:
- बैंकों को लोन डिफॉल्टर को पहले नोटिस देना जरूरी है.
- ग्राहक से वसूली के दौरान सम्मानजनक व्यवहार करना होगा.
- वसूली एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न से बचने के लिए बैंकों को खास ध्यान रखना होगा.
अगर आप लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो क्या करें?
- अगर आप लोन चुकाने में सक्षम नहीं हैं तो बैंक से बात करें.
- रिपेमेंट प्लान पर बातचीत: बैंक से नए भुगतान विकल्प या ईएमआई में बदलाव की मांग कर सकते हैं.
- सेटलमेंट का विकल्प: बैंक के साथ बातचीत करके एकमुश्त भुगतान करने का समाधान निकाला जा सकता है.
पर्सनल लोन चुकाने में चूक न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है बल्कि आपको मानसिक तनाव और कानूनी मुश्किलों में भी डाल सकती है. इसलिए अगर लोन लिया है तो उसे समय पर चुकाने की कोशिश करें और परेशानी होने पर बैंक से बातचीत करें.पर्सनल लोन को समझदारी से इस्तेमाल करना और समय पर चुकाना आपकी आर्थिक सेहत के लिए बेहद जरूरी है.