Weather Forecast : बढ़ रहा है तापमान, लेकिन दिल्ली में छाए रह सकते हैं बादल, तेज हवाएं भी करेंगी परेशान

Weather Updates Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Weather Forecast Update: दिल्ली में बादल और हवाओं का असर, कई राज्यों में बारिश के आसार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की रही है. हालांकि, कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है और इससे जनजीवन प्रभावित है. वहीं, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है. हालांकि, शहर में आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों काफी तेज हवाएं चल रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति और उससे दक्षिण पाकिस्तान तथा पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनी चक्रवात की स्थिति के कारण हवाएं चल सकती हैं.

विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले दो-तीन दिन तक आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 194 दर्ज किया गया.

Advertisement

मंगलवार को भी दिल्ली में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ था. यहां तेज हवाएं चलीं और अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

कहां-कहां हैं बारिश के आसार

आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले चार-से पांच दिनों में देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है. 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में और 1 व 2 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है. अंडमान निकोबार में अगले पांच दिनों में बारिश के आसार है. 27 फरवरी को कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement

भारी हिमपात से कश्मीर में जनजीवन बाधित

कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हिमपात के बाद बुधवार को जनजीवन बाधित हो गया. मैदानी हिस्सों में मौसम के पहले हिमपात से विमान और रेल सेवाएं बाधित हो गयीं तथा अहम श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यहां बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ. हिमपात रात को शुरू हुआ और अंतिम खबर मिलने तक जारी था. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के ऊंचे इलाकों में करीब दो फुट या उससे अधिक बर्फ गिरी .

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार को सुबह तक करीब आठ इंच तक बर्फबारी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने सड़कों पर से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया है. इनमें से अस्पताल तथा अन्य अहम प्रतिष्ठानों की ओर जाने वाली सड़कों पर प्राथमिकता के आधार पर बर्फ हटायी जा रही है.

खराब मौसम के कारण कश्मीर घाटी में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. श्रीनगर हवाईअड्डे पर कम से कम छह उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और बाकी उड़ानों में देरी हो गयी है.

Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भूकंप के 5 दिन बाद भी म्यांमार में मलबे से निकले 4 लोग ज़िंदा। क्या आस बची है?
Topics mentioned in this article