Vande Bharat Metro का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द लॉन्चिंग की तैयारी, देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में 50 वंदे मेट्रो (VB Metro) शुरू करने की योजना है. जिसके बाद इसे बढ़ाकर 400 मेट्रो ट्रेनों तक किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
First Look Of Vande Bharat Metro: इस साल जुलाई महीने में वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल शरू किया जाएगा.
नई दिल्ली:

Vande Bharat Metro Train First Glimpse: देश को जल्द ही पहली वंदे भारत मेट्रो (First Vande Bharat Metro) की सौगात मिलने जा रही है, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है. वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर तैयार किए जा रहे वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) का ट्रायल इस साल जुलाई महीने में शरू किया जाएगा. इसके बाद  वंदे मेट्रो ट्रेन जुलाई से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी.

जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में 50 वंदे मेट्रो (VB Metro) शुरू करने की योजना है. जिसके बाद इसे बढ़ाकर 400 मेट्रो ट्रेनों तक किया जाएगा. यह अत्याधुनिक ट्रेन देश के 12 बड़े और मंझोले स्टेशन से चलाई जाएगी.

वंदे भारत मेट्रो 12 कोच वाला ट्रेन सेट होगा. इसे आगे चलकर 16 कोच तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें बैठकर और खड़े होकर यात्रा करने की सुविधा होगी. यह ट्रेन160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

अगर इसकी खासियत की बात करें तो इसमें AC कोच,ऑटोमैटिक गेट, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम जैसे फीचर हो सकते हैं.

वंदे मेट्रो ट्रेनें (Vande Metro Trains) दो शहरों के बीच 100 से 250 km की दूरी में चलाई जाएगी. इसे शुरुआत में लखनऊ कानपुर, आगरा मथुरा, दिल्ली रेवाड़ी, भुवनेश्वर बालासोर और तिरुपति चेन्नई के बीच चलाने की योजना है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला