ट्रेन में एक ही PNR पर बुक था कई वेटिंग टिकट, सिर्फ एक हुआ कंफर्म तो बाकी भी कर सकेंगे सफर? जानें नियम

रेलवे के नियमों (Indian Railways Rules) के अनुसार, एक ही पीएनआर नंबर पर 6 यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Train Ticket Booking Rules: जब आप ट्रेन के लिए टिकट बुक करते हैं, तो एक पीएनआर नंबर (PNR Number) जनरेट होता है.
नई दिल्ली:

Indian Railway Ticket Booking:  भारतीय रेलवे से यात्रा करना देश के लाखों यात्रियों के लिए एक सामान्य बात है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा करते वक्त एक ही पीएनआर नंबर पर कई टिकट बुक किए जाते हैं, इनमें से कुछ टिकट कंफर्म हो जाते हैं, जबकि कुछ वेटिंग लिस्ट (Waiting Tickets) में रहते हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या जिनका टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List)  में है, वे ट्रेन में सफर कर सकेंगे या नहीं. आइए जानते हैं इस बारे में रेलवे के नियम क्या कहते हैं.

क्या होता है PNR और Wating Ticket का मतलब?

पीएनआर यानी Passenger Name Record एक कोड है जो ट्रेन यात्रा की जानकारी को लेकर ट्रेन रिजर्वेशन सिस्टम में सेव होता है. जब आप ट्रेन के लिए टिकट बुक करते हैं, तो एक पीएनआर नंबर (PNR Number) जनरेट होता है. इस पीएनआर नंबर(PNR Enquiry)  पर एक से ज्यादा यात्री हो सकते हैं, और हर यात्री का टिकट कंफर्म (Confirm train ticket) या वेटिंग लिस्ट (waitlisted tickets) में हो सकता है. अगर कुछ यात्री कंफर्म होते हैं और कुछ का टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो क्या होगा?

रेलवे के नियम क्या कहते हैं?

रेलवे के नियमों (Indian Railways Rules) के अनुसार, एक ही पीएनआर नंबर पर 6 यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं. अगर उन 6 में से कुछ यात्रियों के टिकट कंफर्म होते हैं, तो बाकी यात्री जो वेटिंग लिस्ट में हैं, भी सफर कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर पीएनआर नंबर पर एक भी टिकट कंफर्म हो जाता है, तो बाकी यात्री भी सफर कर सकते हैं, भले ही उनके टिकट वेटिंग लिस्ट में हों. लेकिन उन्हें सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं है.

सीट कंफर्म नहीं होने पर ही लगेंगे पैसे

अगर किसी एक पीएनआर नंबर पर कुछ टिकट कंफर्म होते हैं, कुछ आरएसी (Reservation Against Cancellation) होते हैं और कुछ वेटिंग लिस्ट में होते हैं, तो सभी यात्रियों को सफर करने की अनुमति होती है. लेकिन वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सीट उसी कंडीशन में मिल सकती है, जब उपलब्धता हो. वरना उसे असुविधाजनक स्थिति में यात्रा करना पड़ सकता है. इसके अलावा इन यात्रियों को रिफंड मिलने का भी सवाल ही नहीं पैदा होता. चूंकि ये यात्रा कर रहे हैं इसलिए नहीं किसी तरह का रिफंड नहीं दिया जाता है.

क्या बिना टिकट कंफर्म हुए कर सकेंगे यात्रा?

कुल मिलाकर, अगर एक पीएनआर नंबर पर कुछ यात्रियों के टिकट कंफर्म हो गए हैं, तो बाकी यात्री, जिनका टिकट वेटिंग लिस्ट में है, वे भी यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, उनकी सीट कंफर्म नहीं होगी और वे खड़े रह सकते हैं. यदि सभी टिकट वेटिंग लिस्ट में हों, तो पूरा पीएनआर कैंसल हो जाएगा और यात्रियों को रिफंड मिल जाएगा. इस तरह रेलवे की व्यवस्था यात्रियों को सफर करने का एक मौका देती है, भले ही उनका टिकट कंफर्म न हो.

दूसरे शब्दों में कहें कि एक ही पीएनआर पर कुछ टिकट कंफर्म होने पर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रा तो कर सकते हैं, लेकिन न तो सीट की गारंटी है और रिफंड भी नहीं मिलेगा. ऐसे में बहुत जरूरी न हो असुविधा से बचने के लिए ऐसी यात्रा न करना ही बेहतर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS