टेलीकॉम कंपनियों को सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए अलग प्लान करना होगा जारी, TRAI ने दिया आदेश

TRAI New Tariff Rules: ट्राई ने कहा कि केवल बातचीत और एसएमएस के लिए विशेष वाउचर को अनिवार्य करने से उन ग्राहकों को एक विकल्प मिलेगा, जिन्हें डेटा (इंटरनेट) की आवश्यकता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूरसंचार नियामक TRAI के अनुसार, उसका विचार है कि बातचीत और एसएमएस के लिए अलग से विशेष शुल्क वाउचर होने चाहिए.
नई दिल्ली:

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) ने सोमवार को शुल्क नियमों में संशोधन कर मोबाइल पर केवल बातचीत और एसएमएस की सुविधा का उपयोग करने वाले लोगों को राहत दी. इसके तहत मोबाइल सर्विस प्रवाइडर को नेट का उपयोग नहीं करने वाले ग्राहकों के लिए ‘वॉयस कॉल' और एसएमएस के लिए एक अलग ‘प्लान' जारी करने को अनिवार्य किया गया है.

ट्राई ने विशेष रिचार्ज कूपन पर 90 दिन की सीमा हटा दी और इसे बढ़ाकर 365 दिन कर दिया.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (12वां संशोधन) नियमन में कहा, ‘‘सेवा प्रदाता विशेष रूप से बातचीत और एसएमएस के लिए कम-से-कम एक विशेष शुल्क वाउचर की पेशकश करेगा. इसकी वैधता अवधि 365 दिन से अधिक नहीं होगी.''

इस कदम से उपभोक्ताओं को उन सेवाओं के लिए ही भुगतान करना होगा जिनका वे आमतौर पर उपयोग करते हैं. ट्राई के पास परामर्श प्रक्रिया के दौरान विभिन्न विचार सामने आए. इसमें यह बात भी आई कि कई वरिष्ठ नागरिक जिनके घरों में ब्रॉडबैंड हैं, उन्हें अपने मोबाइल फोन के लिए इंटरनेट के साथ वाले ‘रिचार्ज प्लान' की आवश्यकता नहीं है.

दूरसंचार नियामक के अनुसार, उसका विचार है कि बातचीत और एसएमएस के लिए अलग से विशेष शुल्क वाउचर होने चाहिए.

डेटा का इस्तेमाल नहीं करने वाले ग्राहकों को फायदा

ट्राई ने कहा, ‘‘केवल बातचीत और एसएमएस के लिए विशेष वाउचर को अनिवार्य करने से उन ग्राहकों को एक विकल्प मिलेगा, जिन्हें डेटा (इंटरनेट) की आवश्यकता नहीं है. इससे किसी भी तरह से इंटरनेट समावेश की सरकारी पहल पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि सेवा प्रदाता बातचीत और एसएमएस के साथ डेटा और केवल इंटरनेट के लिए वाउचर की पेशकश करने के लिए स्वतंत्र हैं.''

कम से कम 10 रुपये का ‘रिचार्ज कूपन' भी करना होगा जारी

नियामक ने दूरसंचार कंपनियों को किसी भी मूल्य के ‘रिचार्ज वाउचर' जारी करने की भी अनुमति दी है. लेकिन उन्हें कम से कम 10 रुपये का ‘रिचार्ज कूपन' भी जारी करना होगा. इससे पहले, नियम के तहत दूरसंचार कंपनियों को 10 रुपये मूल्य और इसके गुणक में टॉप-अप वाउचर जारी करने की अनुमति थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article