Tax Free Countries: जीरो टैक्स, फुल इनकम! दुनिया के इन देशों में कमाई पर नहीं देना पड़ता टैक्स

Tax Free Countries in the World: जहां एक तरफ भारत जैसे देश में टैक्स सिस्टम बहुत जरूरी है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो टैक्स लिए बिना भी चल रहे हैं. ये सभी देश या तो तेल और गैस के बड़े भंडारों से कमाई करते हैं या फिर टूरिज्म के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को चलाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Income Tax Free Countries : टैक्स फ्री देशों की लिस्ट में सबसे पहले खाड़ी देशों का नाम आता है. जैसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान और कुवैत.
नई दिल्ली:

अगर आप भी सोचते हैं कि हर महीने की सैलरी से कटने वाला टैक्स आपकी जेब पर भारी पड़ता है, तो यह खबर आपके लिए है. दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां आम लोगों की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लिया जाता. यानी वहां रहने वाले लोग जो भी कमाते हैं, वह सबकुछ उनके अपने पास ही रहता है.

भारत की बात करें तो यहां इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से लोगों पर टैक्स लगाया जाता है, जो ज्यादा कमाते हैं, उन्हें ज्यादा टैक्स देना पड़ता है. देश में इनकम टैक्स की सबसे ऊंची दर करीब 39 फीसदी तक जाती है. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां कमाई पर जीरो टैक्स लगता है. सवाल ये उठता है कि फिर इन देशों की सरकारें अपना खर्च कैसे चलाती हैं? आइए जानते हैं दुनिया के उन देशों के बारे में जहां आपकी इनकम पर कोई टैक्स कटौती नहीं होती है.

ये है टैक्स फ्री देशों की लिस्ट 

टैक्स फ्री देशों की लिस्ट में सबसे पहले खाड़ी देशों का नाम आता है. जैसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान और कुवैत. इन देशों में आम लोगों की सैलरी या इनकम पर कोई डायरेक्ट टैक्स नहीं लगता. सरकारें अपनी कमाई के लिए तेल और गैस के बिजनेस, टूरिज्म और वैट (VAT) जैसे इनडायरेक्ट टैक्स पर निर्भर करती हैं. यही वजह है कि इन देशों में लोग टैक्स से पूरी तरह फ्री हैं और इनकम का पूरा फायदा खुद उठा पाते हैं.

Advertisement

UAE बना टैक्स फ्री इनकम का सबसे बड़ा हब

UAE को टैक्स फ्री देशों में सबसे खास माना जाता है. यहां सरकार आम लोगों से कोई इनकम टैक्स नहीं लेती. तेल से होने वाली कमाई और टूरिज्म से मिलने वाली भारी आमदनी ही यहां की इकोनॉमी को चलाती है. यही कारण है कि दुनिया भर के प्रोफेशनल्स UAE को जॉब और कमाई के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन मानते हैं.

Advertisement

सऊदी अरब और कतर में भी कमाई पूरी आपकी

सऊदी अरब ने भी अपने देश में इनकम टैक्स जैसी कोई व्यवस्था नहीं रखी है. यहां भी लोगों को अपनी कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता. वही हाल कतर का भी है, जो अपनी मजबूत ऑयल इकोनॉमी की वजह से टैक्स फ्री रह पाता है. इन देशों में आम लोगों को टैक्स देने की टेंशन नहीं होती, जिससे उनकी इनकम पूरी तरह उनके हाथ में रहती है.

Advertisement

बहरीन और कुवैत भी टैक्स फ्री देशों की लिस्ट में शामिल

बहरीन और कुवैत जैसे देशों में भी इनकम टैक्स का कोई नामोनिशान नहीं है. इनकी अर्थव्यवस्था भी पूरी तरह से तेल और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है. यही वजह है कि यहां की सरकारें जनता से सीधा टैक्स नहीं लेतीं.

Advertisement

एशिया से लेकर यूरोप तक ये भी हैं जीरो टैक्स वाले देश 

खाड़ी देशों के अलावा ब्रुनेई, मोनाको, नौरू और द बहमास जैसे छोटे लेकिन अमीर देश भी  पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री हैं. ब्रुनेई में तेल और गैस की भारी भरकम कमाई सरकार को टैक्स वसूले बिना ही मजबूत बनाती है. वहीं, नौरू और बहमास जैसे देशों में टूरिज्म सरकार की कमाई का बड़ा जरिया है, जिससे आम नागरिकों पर टैक्स डालने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

 ये देश टैक्स के बिना भी मजबूत कैसे हैं?

ये सभी देश या तो तेल और गैस के बड़े भंडारों से कमाई करते हैं या फिर टूरिज्म के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को चलाते हैं. यही वजह है कि इन्हें लोगों से इनकम टैक्स लेने की जरूरत ही नहीं होती. हालांकि, इन देशों में वैट और दूसरे चार्जेज के जरिए सरकारें अपना खर्च निकालती हैं.

दुनिया में टैक्स से जुड़ी यह हकीकत दिखाती है कि हर देश की व्यवस्था अलग होती है. जहां एक तरफ भारत जैसे देश में टैक्स सिस्टम बहुत जरूरी है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो टैक्स लिए बिना भी चल रहे हैं. अगर आप टैक्स से परेशान हैं और सोचते हैं कि कहां मिले जीरो टैक्स की जिंदगी, तो ये देश आपके लिए एक दिलचस्प ऑप्शन हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Stray Dogs को लेकर SC में क्या हुई सुनवाई, इंसानों की लापरवाही का खमियाजा कुत्ते क्यों भरें?