RBI ने Sovereign Gold Bond के लिए अर्ली रिडेम्पशन सुविधा देने का किया ऐलान, जानें डिटेल्स

Sovereign Gold Bond (SGB) 2024-25: आपको बता दें कि सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लॉन्च किया था. तब से इसकी 67 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

Early Redemption for Sovereign Gold Bond: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के लिए अर्ली रिडेम्प्शन की तारीखों की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान निवेशकों को अपने गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन करने का मौका मिलेगा जिसके लिए तारीखें और दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं.

आपको बता दें कि सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लॉन्च किया था. तब से इसकी 67 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. SGB का मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 8 साल का है. लेकिन, पांच साल के बाद उसमें से पैसे निकालने की इजाजत होती है.

RBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, विभिन्न SGB किश्तों (SGB Tranche) के लिए रिडेम्प्शन विंडो (Redemption Window) विशेष तारीखों पर खुलेंगी. निवेशकों को उस अवधि के अंदर रिसीविंग ऑफिसेज (receiving offices), एनएसडीएल (NSDL), सीडीएसएल (CDSL), या आरबीआई रिटेल डायरेक्ट (RBI Retail Direct) के माध्यम से अपनी रिडेम्प्शन रिक्वेस्ट (Redemption requests) को सबमिट करना होगा.

उदाहरण के लिए 2017-18 सीरीज के बांड्स, जो 12 मई 2017 को इश्यू किए गए थे के लिए रिडेम्प्शन विंडो (Redemption Window) 11 अक्टूबर 2024 से 2 नवंबर 2024 तक अवेलेबल रहेगी. इसी तरह, 2017-18 सीरीज II के बांड्स, जो 28 जुलाई 2017 को जारी किए गए थे. इनके लिए रिडेम्प्शन विंडो 27 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक ओपन रहेगी. हर सीरीज के लिए रिडेम्प्शन की तारीखें RBI की लिस्ट में दी गई हैं.

2018-19 और 2019-20 सीरीज के SGB होल्डर भी रिडेम्प्शन विंडो का फायदा उठा सकते हैं. 2018-19 सीरीज I, जो 4 मई 2018 को जारी की गई थी, के लिए रिडेम्प्शन विंडो 4 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी. 2019-20 सीरीज के बांड्स, जो 11 मार्च 2020 को जारी किए गए थे, उनके लिए रिडेम्प्शन विंडो 7 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक अवेलेबल रहेगी. RBI ने यह भी साफ किया है कि ये तारीखें अनिर्धारित छुट्टियों की स्थिति में बदल सकती हैं.
 

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: Rao Inderjit Singh की बेटी Arti Rao चुनावी मैदान में, मिल पाएगी जीत ?