FD Rate: SBI ने आज से बढ़ा दी एफडी पर ब्याज दरें, जानें Latest rates

सभी लोगों को जैसे उम्मीद थी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI (एसबीआई, State Bank of India) ने भी 13 दिसंबर को जारी ब्याज दरों में इजाफा करने की घोषणा की है. यह इजाफा 200 दिनों से ज्यादा के निवेश पर दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एसबीआई (SBI Fixed deposit interest rates)
नई दिल्ली:

SBI Fixed deposit Rates: महंगाई को काबू करने के इरादे से RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) पिछली कुछ तिमाही मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो रेट में बढ़ोतरी करते आ रहा है. हाल ही में आरबीआई ने 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी ब्याज दरों में की और ये पांचवीं बार रेपो रेट में इजाफा किया गया था. इसका असर जैसा की माना जा रहा था कि कई बैंकों ने अपने लोन को महंगा किया और इसका सीधा असर लोगों की ईएमआई (EMI) पर पड़ा. कुछ बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया. सभी लोगों को जैसे उम्मीद थी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI (एसबीआई, State Bank of India) ने भी 13 दिसंबर को जारी ब्याज दरों में इजाफा करने की घोषणा की है. यह इजाफा 200 दिनों से ज्यादा के निवेश पर दिया जाएगा. 

कंपनी ने साइट पर बताया है कि 7 दिन से 45 दिन के निवेश पर दिए जाने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही 46 दिन से 179 दिनों की एफडी पर भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर मिलने वाली ब्याज की दरें भी यथावत ही रखी गई हैं. 

लेकिन, 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर में दोनों ही वर्ग में बढ़ोतरी की गई है. सामान्य लोगों के लिए यह दर 5.50 से 5.75 प्रतिशत सालाना कर दी गई है वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इसी अवधि में 6.00 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत सालाना कर दिया गया है. 

Advertisement

सावधि जमा यानि एफडी पर ब्याज दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1 से लेकर 2 साल तक की अवधि की जमा पर दी जा रही है. यहां पर 6.10 से 6.75 प्रतिशत सालाना कर दी गई है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.60 से 7.25 प्रतिशत सालाना कर दी गई है. 

Advertisement

दो साल से तीन साल तक सावधि जमा करने वालों के लिए एसबीआई ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. यह भी 6.25 से 6.75 प्रतिशत सालाना कर दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एफडी पर ब्याज दरों को 6.60 से 7.25 कर दी गई है. 

Advertisement

तीन से पांच साल की जमा पर भी एसबीआई ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरों को 6.10 से 6.25 और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.60 से 6.75 कर दिया गया है.

Advertisement

5 साल से 10 साल के लिए रुपया जमा करने पर सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.10 से 6.25 कर दिया गया है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.90 से 7.25 कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10