SBI ने सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत तक बढ़ायी

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने शुक्रवार को सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ा दी है.इस वृद्धि के साथ 211 दिन से अधिक लेकिन एक साल से कम अवधि के लिए दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज 5.50 प्रतिशत मिलेगा, जो पहले 4.70 प्रतिशत था. यह वृद्धि 22 अक्टूबर से लागू है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
मुंबई:

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने शुक्रवार को सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ा दी है.इस वृद्धि के साथ 211 दिन से अधिक लेकिन एक साल से कम अवधि के लिए दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज 5.50 प्रतिशत मिलेगा, जो पहले 4.70 प्रतिशत था. यह वृद्धि 22 अक्टूबर से लागू है.

अन्य परिपक्वता अवधि के लिये ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत से 0.60 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. वहीं सात से 45 दिन की अवधि के लिये जमा पर ब्याज तीन प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.

ये भी पढ़ें:-
यूपी: कोर्ट ने बीजेपी विधायक, 2 अन्य के खिलाफ उत्पीड़न मामले में केस करने का आदेश दिया
दिवाली से पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ी
ED ने पीएमएलए मामले में मुख्तार अंसारी की सात सम्पत्तियां कुर्क की

5 की बात: हेट स्‍पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा - शिकायत न हो तो भी पुलिस खुद मामले का संज्ञान ले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Aashiqui 3: हाई कोर्ट के फ़ैसले पर बोले Vishesh Bhatt | EXCLUSIVE