SBI FD Rate Hike: गुड न्यूज... SBI अब FD पर देगा ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

SBI FD Interest Rates 2024: एसबीआई की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों से 50 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा ब्याज दिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SBI Hikes Fixed Deposit Interest Rates: SBI निवेश की अवधि के आधार पर अलग-अलग FD ब्याज दरें प्रदान करता है.
नई दिल्ली:

SBI FD Rate Hike: अगर आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट (एफडी) करवाना चाहते हैं ,तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 15 मई 2024 से कुछ खास टेन्योर के लिए मिलने वाली एफडी की ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी उन लोगों के लिए की गई है.जिनके पास ₹2 करोड़ से कम का डिपॉजिट है.

बता दें कि एसबीआई ने 46 से 179 दिन की अवधि वाले एफडी पर अब 25 से 75 बेसिस प्वॉइंट्स (bps) की बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से पहले मिलने वाली ब्याज दर के मुकाबले अब आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पिछले साल 27 दिसंबर, 2023 को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी.

SBI निवेश की अवधि के आधार पर अलग-अलग FD ब्याज दरें प्रदान करता है. आइए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद एसबीआई की नई ब्याज दरें (latest SBI FD Rates 2024) क्या हैं....

आम लोगों के लिए SBI की नई ब्याज दरें 

7 दिन से 45 दिन - 3.50%
46 दिन से 179 दिन - 5.50% (पहले 5.25%)
180 दिन से 210 दिन - 6.00%
211 दिन से 1 साल से कम - 6.25%
1 साल से 2 साल से कम - 6.80%
2 साल से 3 साल से कम - 7.00% (सबसे ज्यादा ब्याज दर)
3 साल से 5 साल से कम - 6.75%
5 साल से 10 साल तक - 6.50%

सीनियर सिटिजन को खास फायदा

एसबीआई एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों (SBI FD Rates for Senior Citizens) को अतिरिक्त लाभ मिलता है. उन्हें आम लोगों से 50 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा ब्याज दिया जाता है.  ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद, अब सीनियर सिटिजन को 7 दिन से 10 साल तक के एफडी पर 4% से 7.5% तक का ब्याज मिल सकता है. ये दरें सिर्फ भारतीय निवासी वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं.

सीनियर सिटिजन के लिए एफडी पर नई ब्याज दरें 

7 दिन से 45 दिन: 4%
46 दिन से 179 दिन: 6.00% 
180 दिन से 210 दिन: 6.50% 
211 दिन से 1 साल से कम: 6.75% 
1 साल से 2 साल से कम: 7.30% 
2 साल से 3 साल से कम: 7.50% (सबसे ज्यादा ब्याज दर)
3 साल से 5 साल से कम: 7.25% 
5 साल से 10 साल तक: 7.50% 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Girl Trafficking In Rajasthan: शादी के नाम पर राजस्थान में लड़कियों की तस्करी, देखिए Inside Story