Samsung Galaxy S23 Series: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग आने वाले समय में एक धांसू सीरीज लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग 1 फरवरी को लेटेस्ट Galaxy S series फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 1 फरवरी को रात 11:30 बजे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट नाम का एक लॉन्च इवेंट रखा है. इस दौरान वह गैलेक्सी एस23 सीरीज (Galaxy S23 Series) को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग अपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन के तीन वैरिएंट को पेश करेगा. जिसमें सैमसंग गैलेक्सी एस23 (Samsung Galaxy S23), सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस (Samsung Galaxy S23 Plus) और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S23 Ultra) शामिल हैं.
इस नई सीरीज में टॉप वेरिएंट Samsung Galaxy S23 Ultra होगा. गैलेक्सी S23 सीरीज में एक बेस मॉडल, एक प्लस मॉडल और एक हाई-एंड अल्ट्रा वेरिएंट शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है. यह फैंटम ब्लैक, कॉटन फ्लोवर (क्रीम), बोटनिक ग्रीन और Misty Lilac कलर ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है. वहीं, नई अपडेट के अनुसार, खास तौर पर ऑनलाइन सैमसंग स्टोर पर सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के मॉडल में 4 से अधिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकते हैं. इन स्मार्टफोन की कीमत मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी.
इसके प्राइस को लेकर chunvn8888 नाम के एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया है. यूजर के अनुसार, इस नई सीरीज Galaxy S23 के बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये हो सकती है. इसके अलावा 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले Samsung Galaxy S23 Plus की कीमत 89,999 रुपये हो सकती है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा वेरिएंट की कीमत 1,14,999 होने की संभावना है.