Salary Hike in 2024: देश में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. एक तरफ जहां कंपनियां लगातार छंटनी (Layoffs 2024) कर रही हैं और लोगों के मन में नौकरी खोने का डर है. वहीं, वेतन बढ़ोतरी के सीजन में कर्मचारियों के मन में सैलरी बढ़ने को लेकर भी कई तरह के सवाल हैं. हालांकि, इस बीच भारतीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है. भारत में कंपनियों द्वारा इस साल कर्मचारियों के वेतन (Employees Salary Hike) में औसतन 10 प्रतिशत वृद्धि किए जाने की उम्मीद है. जबकि वर्ष 2023 में कर्मचारियों की औसत वेतनवृद्धि 9.5 प्रतिशत थी. मंगलवार को जारी एक सर्वे में यह बात कही गई है.
इन कर्मचारियों की सैलरी में होगा सबसे अधिक इजाफा
इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक वेतनवृद्धि (Salary Increments 2024) का लाभ ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा.
1474 कंपनियों के 21 लाख कर्मचारियों द्वारा जुटाया गया डेटा
कंसल्टेंसी फर्म मर्सर ने मंगलवार को कुल पारिश्रमिक सर्वे (Total Remuneration Survey) यानी टीआरएस जारी की है. जानकारी के मुताबिक, कंसल्टेंसी फर्म मर्सर ने मई से अगस्त 2023 के बीच 1474 कंपनियों के 21 लाख कर्मचारियों द्वारा जुटाए गए डेटा के आधार पर ये आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें अलग-अलग सेक्टर के सैलेरी के ट्रेंड्स पर फोकस किया गया है.
औसत वेतनवृद्धि 2024 में 10 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद
इसके साथ ही सर्वे में कहा गया है कि भारत में औसत वेतनवृद्धि 2024 में 10 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2023 में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ शीर्ष पर थी.
स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने वालों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि भारत में अपनी स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ रही है. यह वर्ष 2022 में धीरे-धीरे बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो गई है, जो कि साल 2021 में 12.1 प्रतिशत थी.